बीजापुर। बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा के पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र में सुरक्षा बलों का निर्णायक नक्सल विरोधी अभियान जारी है। सोमवार सुबह से चल रहे इस अभियान में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई दौर की मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक सात माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से SLR राइफलें, .303 राइफलें और अन्य हथियार-गोला बारूद भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि DRG दंतेवाड़ा–बीजापुर, STF, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे से सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान लगातार रुक-रुक कर गोलीबारी की स्थिति बनी रही और सुरक्षा बलों की ओर से आक्रामक कार्रवाई की जा रही है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से मिले माओवादियों के शवों की पहचान की प्रक्रिया अभी बाकी है। अभियान में DRG बीजापुर के दो जवान शहीद हो गए जिनमें प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारु गोंडे शामिल हैं। वहीं एक अन्य जवान सोमदेव यादव घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार देकर खतरे से बाहर बताया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में सर्चिंग जारी है और अतिरिक्त बल भेजा गया है। सुरक्षा बलों की पर्याप्त मौजूदगी के साथ इलाके को घेरकर ऑपरेशन को आगे बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन अभी जारी है और इसके पूर्ण होते ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।