:रामनारायण गौतम:
सक्ती: भाजपा जिला सक्ती द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर को सेवा उत्सव के रूप में मनाते हुए जिले में विभिन्न स्थानों पर कई सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने बताया कि 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा द्वारा सुबह 9 बजे सक्ती स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण,10 बजे दृष्टि बाधित विद्यालय में फल वितरण,12 बजे हसौद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
जिले के सभी 15 मंडल मुख्यालयों मोदी टी स्टॉल का आयोजन तथा शाम 6 बजे सक्ती स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री का जन्मदिवस मनाया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यक्रमों में भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के बढ़ चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रमों को सफल बनाने आग्रह किया है।