2022 : Celebrate दिल्ली ट्रेन की शुरुआत पर बैकुंठपुर में मना जश्न

Celebrate

Celebrate ढोल नगाड़े बजे,फूलों की वर्षा हुई, मिठाइयां बांटी गयी

Celebrate कोरिया। यात्री रेल सेवा का विस्तार कोरिया – सरगुजा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित माँग रही है । आज अम्बिकापुर से नई दिल्ली के लिए आज रेल सेवा प्रारम्भ हुई , जिसे अम्बिकापुर से केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । नियमित परिचालन के दौरान यह गाड़ी बैकुंठपुर स्टेशन पर भी रुकेगी।

Celebrate यह जानने के बावजूद कि यह ट्रेन बैकुंठपुर में अगले चक्कर से रुकेगी , लोगों में ट्रेन के प्रति भारी उत्साह है। आज सुबह से ही बैकुंठपुर रोड स्टेशन में मौजूद रहकर लोग खुशियां मनाए। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री सहित केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के प्रति आभार प्रकट किया ।

also read :2022 constitutional : अनुसूचित क्षेत्र के निवासियों को उनके संवैधानिक अधिकार का मिले लाभ:- कमिश्नर श्याम धावड़े

Celebrate इस बारे में कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे देवेंद्र तिवारी (पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य ) ने कहा कि कुछ असंतोषी प्रवृत्ति के लोग के ट्रेन न रुकने की बात कर रहे हैं ,उन्हें नहीं पता कि ये नरेंद्र मोदी जी और रेणुका सिंह जी के जनसेवा का परिणाम है।हम इस गौरव पूर्ण अवसर के साक्षी बने हैं।

यह ट्रेन बैकुंठपुर भी रुकेगी और घर बैठे ट्रेन की बुराई करने वाले लोग इस ट्रेन में यात्रा भी करेंगे।उन्होंने इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी ।

इस अवसर पर लक्षमण राजवाड़े , बसंत राय , डॉ राकेश शर्मा , जितेंद्र सिंह , नान गुप्ता , शारदा गुप्ता , तीरथ राजवाड़े ,सुभाष जायसवाल, सुभाष साहू ,सतेंद्र राजवाड़े , ईश्वर राजवाड़े , हितेश सिंह , मनोज साहू , रमेश तिवारी , प्रकाश राजवाड़े ,केपी सिंह ,, उमाशंकर बंटी , मनोज सोनवानी , रोशन राजवाड़े ,नीरज पटेल , राजेश ठाकुर , रौनक़ शर्मा , दीपक जायसवाल , अभिषेक साहू , रामचंद्र राजवाड़े , प्रदीप राजवाड़े , रंजन , सहित बड़ी संख्या में युवाओं एवं नागरिकों की उपस्थिति रही ।

इस प्रकार आज दिल्ली जाने वाली ट्रेन के अभिनन्दन के साक्षी सैकड़ों लोग बने। स्टेशन में मिष्टान्न वितरण हुआ।

also read : https://jandhara24.com/news/106303/the-problems-of-agriculture-and-irrigation-of-vegetables-ended-for-the-salvation-of-the-farmers-due-to-the-narva-scheme-o

आतिशबाजी हुई।फूलों की वर्षा हुई।ज्ञात हो कि क्षेत्रवसियों की माँग पर साप्ताहिक चलने वाली ट्रेन बैकुंठपुर और सूरजपुर में भी रुकेगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU