एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था मे गंभीर लापरवाही,चाक चौबंध सुरक्षा के बीच दिवार फांदकर पंहुचा शख्स, हो सकती थी बड़ी घटना!

हिमांशु/राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल में शुक्रवार रात बड़ी सुरक्षा मे चूक का मामला सामने आया…. जिसमे आरोपी 24 वर्षीय पारसमणी ध्रुव एयरपोर्ट की दीवार फांदकर अंदर घुसा और एयरस्ट्रीप से होते हुए एयरपोर्ट के नए एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर में घुस गया। माना थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 आरोपी नए एटीसी टावर की तीसरी मंजिल तक पहुंच गया। तीसरी मंजिल पर पहुंच गए इस व्यक्ति को देखकर एटीसी का कर्मचारी भौंचक रह गया, क्योंकि यहां तक केवल उसी व्यक्ति की पहुंच होती है, जिसे बड़ा सिक्योरिटी क्लीयरेंस मिला होता है। सूचना मिलते ही हड़बड़ाए जवान टावर में घुसे और संदिग्ध को दबोच लिया।

 

केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर तगडी सुरक्षा….

यह घटना से बड़ा सवाल यह उठता है की केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर चप्पा चप्पा पुलिस नें तगडी सुरक्षा व्यवस्था की उसके बाद हाई सिक्योरिटी जैसी जगह पर गंभीर लापरवाही भला कैसे हो गई… मामले को लेकर जाँच की जा रही हाई.

 

सुरक्षा की खुली पोल…

– इस घटना ने एयरपोर्ट की सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है। सुरक्षा से जुड़े जानकारों का कहना है कि अगर ये कोई नक्सली या आतंकवादी होता, तो उसका अंजाम कुछ भी हो सकता था। एयरपोर्ट परिसर में बहुत सारे ऐसे ठिकानें हैं, जहां यदि उसके हाथों में हथियार होता या वह हवाई पट्टी पर अचानक टेकआफ या लैंडिंग करते किसी प्लेन के सामने आ जाता, तो एक बड़ी घटना घटित हो जाती।

 

रिपोर्ट के बाद आरोपी गिरफ्तार….

थाना माना कैंप में सीआइएसएफ के निरीक्षक उमाशंकर शुक्ला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसके अनुसार 13 दिसंबर को लगभग सात बजे रायपुर एयरपोर्ट के अंदर परिचालन प्रतिबंधित क्षेत्र (अप्रोन) में आरोपित पारसमणी ध्रुव निवासी सरायपाली थाना तेंदुकोना जिला महासमुंद घुस गया था। आरोपित नशे की हालत में था। जिसे गिरफ्तार किया गया।