Sensex : सेंसेक्स 655 अंक बढ़कर 73,651 पर बंद

Sensex increased by 655 points and closed at 73,651.

निफ्टी में भी 203 अंक की तेजी रही, बैंकिंग और आईटी शेयर्स में बढ़त

मुंबई। शेयर बाजार में आज यानी 28 मार्च को तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स 655 अंक की बढ़त के साथ 73,651 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 203 अंक की तेजी रही, ये 22,326 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और सिर्फ 4 में गिरावट देखने को मिली है। आज बैंकिंग, फार्मा और आईटी शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही। आज निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2.62 प्रतिशत की तेजी रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की डीलिस्टिंग की मंजूरी के बाद आज इसके शेयरों में गिरावट दिखी। शुरुआती कारोबार में शेयर 4.47 प्रतिशत टूटकर 708.55 के इंट्राडे लो तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें रिकवरी आई और इसका शेयर 12.75 (1.72 प्रतिशत) टूटकर 728.95 पर बंद हुआ।
इससे पहले कल यानी 27 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 526 अंक की बढ़त के साथ 72,996 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 118 अंक की तेजी देखने को मिली, ये 22,123 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU