निफ्टी भी 429 अंक चढ़ा, मेटल और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी
मुंबई
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (11 अप्रैल) को सेंसेक्स 1310 अंक (1.77%) की तेजी के साथ 75,157 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी करीब 429 अंकों की तेजी रही, ये 22,829 के स्तर पर पहुंच गया। NSE के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही। मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 4.09%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 3.19%, फार्मा में 2.43%, ऑयल एंड गैस में 2.20% और ऑटो में 2.03% चढ़कर बंद हुए।