Sensational mass murder कुम्हारी कपसदा गांव में सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड: 30 घंटो के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजह अवैध संबंध और पैसे का लेन-देन

Sensational mass murder

  रमेश गुप्ता

Sensational mass murder कुम्हारी कपसदा गांव में सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड

Sensational mass murder भिलाई .. कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कपसदा गांव में घटित सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड के मामले में पुलिस ने 30 घंटो के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाजरब, खुन से सने आरोपियों के कपड़े व लूटी गई सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी 7,92,400/- बरामद किया गया । अवैध संबंध से उपजा आपसी वैमनस्यता तथा भाई के साथ पैसे के लेन-देन का विवाद बना हत्या की वजह ,एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने का किया ऐलान

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Sensational mass murder आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि टंडन बाडी कपसदा खार में मुख्य द्वार के पास एक व्यक्ति चित हालत में पडा हुआ है, मृत हालत में लग रहा है। पुलिस के पहुंचने के बाद उसकी पहचान परिवार का मुखिया भोलानाथ यादव के रूप में हुई !

Sensational mass murder जिसका शव मुख्य द्वार से 5 कदम दूरी पर पाया गया तथा पचपन साठ कदम दूरी पर निवास स्थल गृह के प्रवेश द्वार पर मृतिका नैला यादव का शव तथा गृह के भीतर रसोई घर में मृतक एवं मृतिका के बालक व बालिका उम्र 12 तथा 07 वर्ष के बच्चों का शव पाया गया, जिनकी हत्या बड़े ही बेरहमी के साथ की गई थी पुलिस ने तत्काल अपराध धारा 302 भादवि मौके पर पंजीबद्ध किया गया।

Sensational mass murder घटनास्थल निरीक्षण किये जाने पर आहत के मकान में स्थित आलमारी का समस्त सामान बिखरा हुआ पाये जाने पर पंचनामा कार्यवाही करते हुए निरीक्षण किया गया, जो मौके पर मृतको के वस्त्र एवं आधार कार्ड, मार्कशीट फैला पाया गया। श्री पल्लव ने बताया कि घटना की जघन्यता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए 5 टीम बनाई गई थी जिसमें 31 लोगों को शामिल किया गया थाl

Sensational mass murder अति. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव एवं उप पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल, उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) नसर सिद्वीकी एवं उनकी टीम के नेतृत्व में आरोपी पता तलाश हेतु थाना प्रभारी कुम्हारी सुधांशु बघेल, निरीक्षक मनीष शर्मा थाना प्रभारी भिलाई 3, निरीक्षक वीरेन्द्र श्रीवास्तक, निरीक्षक याकूब मेमन एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पता तलाश एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ की गयी, कि 29 सितंबर को ही सायबर सेल की मदद से घटना ग्राम से फरार संदेहियान आकाश एवं टीकम का उडिसा में होना सीडीआर एवं लोकेशन से जानकारी प्राप्त हुई तत्काल क्राईम टीम को संदेहियान पता तलाश हेतु रवाना किया गया।

Sensational mass murder 30 सितंबर को प्रातः मृतक के परिजनों से कथन आदि वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कुम्हारी सुधांशु बघेल के नेतृत्व में टीम मृतक के माता पिता एवं भाई किस्मत यादव के घर रवाना की गयी। मृतक के परिजनों से पूछताछ करने के दौरान निवास स्थल पर दरवाजे की चौखट पर खुन के निशान तथा मस्तिष्क का अंदरूनी हिस्से का टुकड़ा पाया गया जिस पर तत्काल जांच अधिकारी द्वारा मृतक के परिजनों के मुल स्थल पर निरीक्षण किया गया !

Sensational mass murder रक्त से रंजीत चौखट एवं दीवार तथा मस्तिष्क के टुकड़े को वैधानिक रूप से जप्त कर मृतक के माता पिता एवं छोटे भाई किस्मत से पूछताछ की गयी। मृतक के छोटे भाई किस्मत यादव तथा जप्तशुदा रक्त रंजीत चौखट एवं मृतक के मस्तिष्क का अंदरूनी हिस्से का टुकड़ा जप्त कर थाना लाया गया।

India Pakistan : पाकिस्तान पीएम का भारत से जुड़ा ऑडियो लीक
Sensational mass murder एसपी श्री पल्लव ने इस हत्याकांड के संबंध में बताया कि मृतक के भाई किस्मत यादव से सघन पूछताछ करने पर किस्मत यादव द्वारा अपने माता पिता एवं मृतक बडे भाई भोलानाथ यादव की दो पुत्रियों का भरण पोषण पढाई लिखाई का खर्च अधिक होने एवं बडे भाई मृतक भोलानाथ यादव का रोजाना अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करना, चार वर्ष पूर्व ट्रैक्टर खरीदना कुछ समय पूर्व साढे तीन चार डिसमिल भाठागांव कपसदा में जमीन खरीदना व घर परिवार का ध्यान न रखना एवं पूर्व के मित्र आकाश मांझी के साथ शराब पीना व आकाश के माध्यम से उडिसा से मोहनी दवाई मांगा कर स्त्रियों को खिलाकर आकाश के साथ मौज मस्ती करने की बात सामने आई ।

गांव वालों ने अभी बताया कि चार माह पूर्व मृतक भोलानाथ यादव एवं उसके मित्र आकाश मांझी के द्वारा मोहनी दवाई का उपयोग कर एक ही स्त्री से संबंध स्थापित करने को लेकर लडाई झगडा विवाद होने के बाद से बातचीत बंद हो गया था ।

आकाश मांझी का मृतक भोलानाथ यादव से दूर होने पर छोटे भाई किस्मत यादव के साथ दोस्ताना निकटवर्ती संबंध स्थापित होने से खाना पीना शराब सेवन आदि साथ करना शुरू किया गया। दोनो के ही द्वारा मृतक भोलानाथ यादव से कटूता व वैमनस्यता तथा लडाई झगडे से एकमत होकर मृतक से बदला लेने की योजना प्रारंभ की गयी, उसी सिलसिले में किस्मत यादव द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आकाश व टीकम के साथ खाना पीना लगातार स्थापित कर अपने बडे भाई मृतक भोलानाथ यादव से ईर्ष्या व द्वेश में बदले की भावना प्रगाड होती गयी।

आकाश मांझी द्वारा पीने खाने की अवस्था में किस्मत एवं टीकम को मोहनी दवाई तथा उसका उपयोग कर मृतक भोलानाथ यादव के साथ घटित घटना के संबंध में सब कुछ बताया गया। किस्मत द्वारा उक्त दवा का उपयोग करने की लालसा प्रगट की गयी, जिस पर तीन आरोपियों द्वारा पैसा मिलाकर 15 हजार रूपये में उडिसा ग्राम घुरकोटी के बाबा से उडिसा जाकर मोहनी दवाई लाकर आकाश तथा मृतक भोलानाथ से पूर्व से परिचित महिला से संपर्क स्थापित किया गया।

29 सितंबर को दोपहर से ही आरोपी किस्मत यादव, आकाश मांझी तथा टीकम दास धृतलहरे द्वारा पैसे मिलाकर 9 पव्वा लाकर शराब सेवन किया गया देर शाम शराब सेवन के दौरान आरोपीगण द्वारा मृतक भोलानाथ से पूर्व के वैमनस्य, रंजिश तथा बिना घर परिवार की जिम्मेदारी लिये मृतक का प्रतिदिन शराब सेवन व ट्रेक्टर जमीन जायदाद तथा पैसे की आवश्यकता की वजह से आरोपीगण द्वारा मोहनी दवा प्राप्त करने हेतु किस्मत यादव द्वारा अपने साथीगण के साथ भोलानाथ से पैसे की मांग करने पर, भोलानाथ द्वारा आरोपीगणों को गाली-गुफ्तार कर भगा दीया ।

बदला लेने की योजना तैयार की गयी। इसी तारतम्य में 29 सितंबर की रात्रि आरोपीगण मृतक के रेघा बाडी निवास स्थल पहुंचकर मृतक बडे भाई भोलानाथ को आवाज देकर तलब किया गया। मृतक मुख्य द्वार के पास आने पर उससे पैसे की मांग की गयी जिस पर भोलानाथ द्वारा आक्रोशित होने तथा अपने छोटे भाई एवं अपने पूर्व के मित्र आकाश मांझी जिससे बातचीत नही है को अपशब्द कहे जाने पर आरोपीगण किस्मत यादव, आकाश मांझी एवं टीकम दास धृतलहरे द्वारा भोलानाथ को पकडकर मारपीट हुई मृतक द्वारा तुम्हे नही छोडुंगा देख लुंगा अपशब्द कहे जाने पर मृतक के छोटे भाई किस्मत यादव द्वारा खेत के निकट ही पडे कुल्हाडी को उठाकर मृतक भोलानाथ के माथे पर वार किया गया इसी दौरान आकाश मांझी द्वारा खेत में ही स्थित सब्बल तथा आरोपी टीकम द्वारा फसल काटने के पटटे से मृतक भोलानाथ यादव के सिर पर लगातार वार किया गया।

घटना के दौरान मृतक के चिखने चिल्लाने पर मृतक की पत्नी नैला यादव बचाने आई आरोपियों उसकी भी हत्या कर दी वही कमरे में मृतक एवं मृतिका के बच्चे सोये थे जो घटना की आवाज सुनकर तथा देखकर अंतिम कमरे रसोई की ओर भागे, आरोपीगण स्वयं के पहचान के डर से अपने भाई भोलानाथ यादव के बच्चों को सिर में बड़ी ही बेरहमी से वार कर निर्मम हत्या कारित किये।

एसपी श्री वालों ने बताया कि हत्या के बात मृतक के छोटे भाई किस्मत यादव को जानकारी थी कि मृतक भोलानाथ यादव के पास हमेशा पैसा होता है आरोपीगण द्वारा मृतक के घर के मंदिर कमरा में स्थित आलमारी को खोलकर आलमारी में रखे सामान को बाहर निकाल कर आमलारी से नगद रकम 7,92,400/- एवं कुछ सोने चांदी के जेवर अपने कब्जे में लेकर फरार हो गयेें। उन्होंने यह भी बताया कि घटना करने के पश्चात आरोपी आकाश मांझी व टीकम दास रात में ही बस से उड़िसा भाग गये थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा भवानीपट्टना उड़िसा में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

Sensational mass murder आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर तीनो साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिससे अरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब एवं खुन लगे कपड़े व नगदी रकम जप्त किया गया। एसपी ने बताया कि 30 घंटे के भीतर अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने मे शामिल पुलिस टीम को 10 हजार नगद राशि के साथ पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

Sensational mass murder उक्त सनसनीखेज सामुहिक हत्याकांड के खुलासे में थाना कुम्हारी, थाना पुरानी भिलाई, थाना खुर्सीपार, थाना जामुल, थाना सुपेला, थाना भिलाई भट्टी, थाना दुर्ग, थाना पुलगांव एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

पकड़े गए हत्या के आरोपीगण

1. किस्मत यादव पिता राजभो यादव उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम कपसदा
2. आकाश मांझी पिता जगबंधु मांझी उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कपसदा
3. टीकम दास घृतलहरे पिता भूखारू राम उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम कपसदा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU