Jagdalpur Smuggling : तस्करी मामले में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Jagdalpur Smuggling :

Jagdalpur Smuggling : अवैध एवं नशीली सीरप एवं कैप्सुल के तस्करी पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही


Jagdalpur Smuggling : जगदलपुर ! अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।

https://jandhara24.com/news/118134/ind-vs-sa-1st-t20-live-score-african-batsman-out-for-9-runs-in-front-of-arshdeep-chahars-stormy-bowling/

Jagdalpur Smuggling : इसी तारतम्य में आज थाना बोधघाट अन्तर्गत अवैध एवं नशीली कैप्सुल एवं सीरप के तस्करी करने वाले गिरोह के 05 तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है।   थाना बोधघाट को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा नयामुण्डा क्षेत्र में अवैध नशीली कैप्सुल एवं सीरप का संग्रहण कर तस्करी किया जा रहा है।

Jagdalpur Smuggling : सूचना पर  पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा एवं थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु नयामुण्डा की ओर रवाना किया गया था।

Jagdalpur Smuggling : उक्त टीम के द्वारा नयामुण्डा दास गली में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर 05 संदेहियों को पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर जिन्होनें अपना-अपना नाम 1. तक्षक माने 2. सम्यक नाहटा 3. दद्दू @ हरीश सोनी 4. विवेक शर्मा @ काके 5. रीतेश सिंह @ रिंकु सभी निवासी जगदलपुर का होना बताये, जिनकी तलाशी लेने पर सभी संदेहियो के पास से  प्रतिबंधित नशीली सीरप मोनोकाॅफ प्लस कुल 11 कार्टुन में 1100 शीशी कुल मात्रा 110 लीटर एवं नशीली प्रतिबंधित कैप्सुल पीवाॅन स्पाज प्लस, 50 डिब्बा जिसमें 12000 नग कैप्सुल मिला। जो प्रतिबंधित एवं नशीली दवा की श्रेणी में आता है।

Jagdalpur Smuggling : जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो के द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही दीया  गया। सभी आरोपियो का  उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना बोधघाट में  अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

जप्तशुदा नशीली दवाईयो की अनुमानित कीमत 4,57,600/-रूपये आंकी गई है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर  कार्यवाही की जावेगी।

Sensational mass murder कुम्हारी कपसदा गांव में सनसनीखेज सामूहिक हत्याकांड: 30 घंटो के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या की वजह अवैध संबंध और पैसे का लेन-देन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU