मुंगेली। सिटी कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ गांव में बुधवार सुबह वृद्धा आश्रम के सामने एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 24 वर्षीय दशरथ सतनामी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
वहीं, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले के हर संभव पहलू से जांच जारी है।