Self Defense Training : भंवरपुर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण, नशामुक्ति, जागरुकता रैली 5 अक्टूबर से शुरू
Self Defense Training : बसना ! महासमुन्द कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण तथा कूड़ो संघ महासमुंद के तत्वाधान में राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण शिविर में युवक, युवतियां शामिल होंगे। यह प्रशिक्षण शिविर 5 से 9 अक्टूबर 2024 तक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंवरपुर बसना में किया जा रहा हैं, जिसके मध्य नशामुक्ति अभियान, खेलकूद, स्वच्छता एवं जागरूकता रैली आयोजित होंगे।युवाओं को नशामुक्त करने, स्वास्थ्य लाभ के लिए खेलकूद, बीमारियों को दूर रखने के लिए स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता रैली का आयोजन कलेक्टर महासमुंद के निर्देशानुसार किया जा रहा हैं, जिसमें जिले एवं राज्य से युवक एवं युवतियां भाग लेंगे और क्षेत्र को जागरूक करेंगे।
खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज कुमार धृतलहरे ने बताया कि बसना एवं सरायपाली को नशामुक्त करने, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य से ये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। दिनाँक 7 अक्टूबर को माननीय विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद का आगमन इस अभियान में होगा एवं युवाओं एवं क्षेत्रवासियों का मार्गदशन करेंगे।
Agras Petha : औषधियों गुणों से भरपूर पेठा खाने के ये फायदे जानते हैं आप…आइये जानें
Self Defense Training : राज्य स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका रघुनाथ नेताम, छेदीलाल साहू, देजेंद्र कुर्रे, संजय पंडा, उपेंद्र प्रधान, धनुर्जय चौधरी, अखिलेश आदित्य, रवि पाण्डेय, मीरा पंडा, बालाराम रावत, भगवती बांधे, जगन्नाथ साहू, रवीना साहू, अश्वनी कुमार, राजेश चक्रधारी, दलेश राणा, राजेश साहू, दीपक निषाद, धनीराम निराला आदि निभायेंगे यह जानकारी कूड़ो एसोसिएशन महासमुंद के अध्यक्ष मीरा पंडा ने दिया ।