शिक्षा के केंद्र ग्राम जेपरा विकासखंड चारामा जिला कांकेर से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग सिविल जज परीक्षा 2023 में ग्रेसी सिंह का चयन

चारामा- शिक्षा हब के नाम से जाना पहचाना ग्राम जेपरा है और यहाँ से हमेशा किसी न किसी बच्चे का चयन प्रतियोगिता परीक्षा में होता है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सिविल जज ) परीक्षा 2023 आयोजित हुई थी जिसका अंतिम परिणाम दिनांक 11दिसंबर 2024 क़ो जारी हुआ और इसमें ग्राम जेपरा की होनहार बेटी कुमारी ग्रेसी सिँह पिता कृष्ण कुमार मिरी, माता श्रीमती अनुसूईया मिरी का चयन सिविल जज के रुप में हुआ हैं। ग्रेसी सिँह ने उक्त परीक्षा में 26 वां रैंक एवं ST वर्ग में प्रथम रैंक हासिल की है।
इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर ग्रेसी सिँह के चाचा एवं पालक हरवंश सिँह मिरी ने बताया है कि ग्रेसी सिँह की उम्र लगभग 02 वर्ष की रही होगी तब से अपनी दादी के साथ अर्थात चाचा के साथ रहती है, अविभाजित मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिवनी में प्ले स्कूल से शुरुआत की थी फिर रायपुर में सुंदरनगर में नर्सरी की क्लास के बाद डी डी नगर रायपुर में स्थित अंग्रेजी माध्यम की स्कूल सेंट थॉमस में कक्षा पहली से आठवीं तक शिक्षा ग्रहण की और क्लास नवमी -दसवीं कृष्णा पब्लिक स्कूल डुंडा रायपुर और 11-12वीं गणित विषय लेकर नेहरू नगर भिलाई स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। ग्रेसी सिँह चाहती थी कि आगे इंजीनियरिंग कि पढ़ाई करें, लेकिन चाचा हरवंश सिँह मिरी के कहने पर क्लेट एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की और सफलता अर्जित कर हिदायतुल्ला नेशनल लॉ कॉलेज नवा रायपुर से बी. ए.एल. एल. बी. की डिग्री प्राप्त की एवं सिविल जज 2023 की परीक्षा में सम्मिलित हुई और प्रथम प्रयास में ही सफलता अर्जित कार सिविल जज बनी।
हरवंश सिँह मिरी ने यह भी बताया कि ग्रेसी सिँह शुरू से मेघावी स्टूडेंट रही है और उनकी भतीजी नहीं बल्कि बेटी है क्यूंकि बचपन से साथ रही है तो हम दोनों अर्थात धर्मपत्नी श्रीमती अराधना सिँह मिरी अपनी बिटिया ही मान कर उनकी अच्छी परिवरिश एवं शिक्षा कि तालीम दिलाये और वो आज अपने उद्देश्य पर सफल हुई। ग्रेसी सिँह सिविल जज कि तैयारी हेतु कुछ महीने कोटा राजस्थान में रही फिर इंदौर में जाकर मुख्य परीक्षा एवं मॉक इंटरव्यू की तैयारी की थी, ग्रेसी सिँह का साक्षात्कार बहुत अच्छा नहीं गया था बहुत कम समय का साक्षात्कार हुआ पर उन्हें विश्वास था कहती रही कि उनका मुख्य परीक्षा अर्थात लिखित परीक्षा अच्छा गया है और वो सफल हो जायेगी।
हरवंश मिरी जो कि संयुक्त कलेक्टर एवं एस डी एम दुर्ग है एक प्रशासनिक अधिकारी के रुप में लगभग 25 वर्षो से सेवाएं दे रहें हैं द्वारा इस सफलता के लिए ग्रेसी सिँह के कड़ी मेहनत और लगन के. साथ उनकी गोल क़ो दिया साथ ही इसलिए सफऱ में उनके साथ उनकी दादी सुहागा बाई मिरी,चाची अराधना मिरी, छोटे भाई मोक्ष सिँह, पारिजात सिँह, बुआ रुखमणि गंगासागर, बड़ी मम्मी उर्मिला पैकरा,बहने मंजूषा एवं कलश का सपोर्ट मिला, माता पिता के आशीर्वाद एवं पूर्वजो के आशीर्वाद, जेपरा गांव कि सौंधी सौंधी मिट्टी, घर के, गांव के देवी देवता और ईश्वर के आर्शीवाद के साथ समस्त गांव वासियों के प्रेम, आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं के कारण सफलता मिली है।