Seema Haider: यूपी एटीएस की हिरासत में सीमा हैदर

Seema Haider

सचिन और बच्चों को भी साथ ले गई, गिरफ्तारी की भी संभावना, घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

जेवर। यूपी एटीएस की टीम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव से सीमा हैदर को अपने साथ ले गई है। उसे हिरासत में लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी की भी संभावना जताई जा रही है। सीमा के साथ उसके चारों बच्चों और सचिन को भी एटीएस ने हिरासत में लिया है।

सीमा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन के शक में जांच चल रही है। एटीएस, आईबी और नोएडा पुलिस समेत कई एजेंसियां इस एंगल पर जांच कर रही है। सीमा हैदर के फोन कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है। सीमा को जैसे ही एटीएस अपने साथ ले गई, सचिन के घरवालों ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए हैं। वहीं, सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी को लेकर शनिवार को पाकिस्तान में मंदिर में तोडफ़ोड़ हुई। इसे देखते हुए सोमवार को ग्रेटर नोएडा में सीमा के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहां फोर्स तैनात कर दी गई है। सीमा के घर की ओर जाने वाले रास्ते पर भी रोक लगा दी गई है।

1 दरोगा, 2 महिला और सिपाही तैनात

सीमा हैदर के नोएडा के रबूपुरा गांव में स्थित घर पर एक दरोगा, 2 महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात हैं। दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी यहां रहकर उनके हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। किसी भी बाहरी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि सीमा के परिवार के लोग भी किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। वो लोग सीमा की तबीयत खराब होने की बात कहकर लोगों को गेट से ही वापस कर रहे हैं।

पाकिस्तान के एक स्थानीय संगठन ने दी थी धमकी

इससे पहले पाकिस्तान के एक स्थानीय संगठन का वीडियो सामने आया था। इसमें वो लोग सीमा को बच्चों सहित पाकिस्तान भेजने के लिए भारत को धमका कह रहे हैं। वो लोग हाथ में बंदूक और बम लेकर सडक़ के किनारे बैठे हुए दिख रहे थे। बंदूक दिखाते हुए वो लोग कह रहे थे कि अगर हमारे देश की महिला को वापस नहीं भेजा, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उन्होंने हमले की धमकी भी दी थी। इसके बाद रविवार को कराची में 150 साल पुराने मंदिर को मॉल बनाने के लिए ढहा दिया गया है।

सीमा बोली- आई एम वाइफ ऑफ सचिन

वहीं सीमा हैदर ने एक टीवी चैनल पर अपने पहले पति गुलाम हैदर को सोमवार को तलाक दे दिया है। गुलाम के आरोपों का जवाब देते हुए सीमा ने कहा कि आई एम वाइफ ऑफ सचिन। मेरा तुमसे अब कोई मतलब नहीं है।
तुमको इस बात की जलन है कि मैंने तुमको छोड़ दिया है। वहीं सीमा के पहले पति गुलाम का कहना है कि मेरे बच्चे अभी नाबालिग हैं। उनको जबरन हिंदू बनाया जा रहा है। जिस तरह से सीमा भारत में घुसी है, भारत सरकार को तुरंत उसको गिरफ्तार कर लेना चाहिए, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं।

गौ रक्षा हिंदू दल ने दिया था 72 घंटे का अल्टीमेटम

इधर, गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने रविवार को सीमा को लेकर सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया। कहा था-सरकार सीमा हैदर को देश से बाहर कर दें, वरना उनके बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सीमा कोई साधारण महिला नहीं है, यह पाकिस्तान की जासूस है। यही नहीं, वह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा भी साबित हो सकती है।

राजू दास बोले- भारत सरकार पाकिस्तान की हिंदुओं की चिंता करे

अयोध्या स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा कि सीमा हैदर का हवाला देकर डाकुओं ने सिंध में हिंदुओं और मंदिरों पर रॉकेट लॉन्चर दागे हैं। 30 हिंदू बंधक बनाए जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही वहां की हिंदुओं की चिंता करें नहीं, तो हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमानों के लिए भी ठीक नहीं होगा, जिसकी जिम्मेदार यहां की सरकार होगी।

पबजी गेम से हुई थी सीमा-सचिन की मुलाकात

करीब 3 साल पहले पबजी गेम के जरिए सीमा हैदर और सचिन की जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती आगे बढ़ती चली गई। सीमा अपने चार बच्चों को लेकर रबूपुरा में सचिन के घर आ गई थी। जिसकी जानकारी पुलिस और जांच एजेंसियों को लगी तो सीमा को गिरफ्तारी कर लिया गया था। साथ ही 2 दिन बाद उनको जमानत मिल गई थी। उसके बाद से ही वह अपने प्रेमी सचिन के घर रह रही हैं। जहां उनको देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU