इतनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार देखकर आपको भी करेगा लेने का मन, मात्र 4.99 लाख में लाॅन्च हुई ये कार

ऑटो डेस्क। एमजी मोटर ने ग्राहकों के लिए किफायती इलेक्ट्रिक कार का एक नया विकल्प पेश किया है। अब, आपको एमजी की एक नई इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4.99 लाख रुपये में मिलेगी, जो इसे देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाती है।

कंपनी ने अपने बैटरी-एस-ए-सर्विस (BaaS) प्रोग्राम के तहत कॉमेट ईवी को 4.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। पहले इस प्रोग्राम का उपयोग एमजी विंडसर (MG Windsor EV) में किया गया था, और अब कॉमेट और जेडएस ईवी भी इसमें शामिल हो गए हैं, जिससे इनकी कीमतें भी कम हो गई हैं।

 

सब्सक्रिप्शन पैक से सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैटरी की कीमत सबसे अधिक होती है, जो कुल कीमत का लगभग 55-60% होती है। एमजी ने ‘बैटरी-एस-ए-सर्विस’ प्रोग्राम पेश कर इलेक्ट्रिक कारों को अधिक किफायती बना दिया है और इसके साथ री-सेल की चिंता भी समाप्त कर दी है। इस प्रोग्राम के तहत, ग्राहकों को बैटरी का किराया चुकाना होगा।

 

 

कॉमेट और जेडएस ईवी पर बैटरी चार्ज

कॉमेट ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है, जिसके साथ ग्राहकों को बैटरी रेंटल के रूप में 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर चुकाना होगा। पहले इसकी कीमत 7 लाख रुपये थी। वहीं, MG ZS EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है, और इसके लिए बैटरी रेंटल 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। इसके अलावा, 3 साल के बाद भी ग्राहकों को 60% एश्योर्ड बायबैक का लाभ मिलेगा।

एमजी मोटर इंडिया ने इस प्रकार का पहला प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसकी नई इलेक्ट्रिक कार, विंडसर (MG Windsor), बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाली पहली कार है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी बैटरी का किराया 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर है।