नई दिल्ली। लाल किला ब्लास्ट के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस कई लापता लोगों की तलाश कर रही है। विस्फोट में क्षत-विक्षत शवों की पहचान अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
आज सुबह न्यू लाजपत राय मार्केट के घड़ियों के थोक बाजार में एक कटा हुआ हाथ बरामद हुआ है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। डीएनए सैंपलिंग के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि यह हाथ ब्लास्ट में लापता किसी व्यक्ति का है या नहीं।पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।