Dharamjaygarh News Updates : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Dharamjaygarh News Updates :

अनिता गर्ग

Dharamjaygarh News Updates :  कोयला से भरे वाहनों पर शहर प्रवेश पर रोक लगाने की मांग

भारी वाहनों की आवाजाही से बड़ा हादसा होने का अंदेशा

Dharamjaygarh News Updates :  धरमजयगढ़ /धरमजयगढ़ ! नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखा जा रहा है स्कूली बच्चों के सुरक्षा को लेकर आज बंग समाज कल्याण समिति के बैनर तले शहर वासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में कोयले से भरे वाहनों पर शहर प्रवेश को लेकर रोक लगाए जाने की मांग की गई है।

also read : Sakti News : विधानसभा अध्यक्ष व सांसद तीन दिवसीय प्रवास पर

शहरवासियों का कहना है कि कोयले से भरे वाहन और उनकी तेज रफ्तार की आवाजाही से शहर में बड़ा हादसा होने का खतरा बढ़ गया है।

विदित हो कि 22 मार्च 2022 से जामपाली एसईसीएल खुली खदान से कोयला लोड करते हुए रायगढ़ रोड से कई गांव होते हुए नगर पंचायत धरमजयगढ़ के बीच से होते हुए खरसिया से धरमजयगढ़ रोड के रेलवे स्टेशन प्रेम नगर मे कोयला डंपिंग किया जा रहा है।

धरमजयगढ़ विकासखंड के अलग-अलग गांव के हजारो की संख्या में स्कूली छात्र धरमजयगढ़ के आत्मानंद स्कूल, गल्स स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल,उरशु लाईन इंग्लिस मीडियम स्कूल, ज्योति बिद्या मंदिर, सहित अन्य और कई प्राइबेट स्कूल में बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं।

स्कूल आने जाने के समय भारी वाहन और वाहनों की तेज रफ्तार स्कूली बच्चों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

वाहनों की तेज रफ्तार तथा उनसे गिरने वाले डस्ट अक्सर स्कूली बच्चों के ऊपर गिरता है तथा जर्जर सड़कें और सड़कों पर उड़ती धूल से भी स्कूली बच्चे और राहगीर परेशान है इसलिए शहरवासियों की मांग है कि इन वाहनों पर स्कूली बच्चों के आने जाने के वक्त रोक लगाई जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU