You are currently viewing Dharamjaygarh News Today : टैक्सी चालक संघ के मनोज ने रक्त दान कर युवक की बचाई जान!
Dharamjaygarh News Today : टैक्सी चालक संघ के मनोज ने रक्त दान कर युवक की बचाई जान!

Dharamjaygarh News Today : टैक्सी चालक संघ के मनोज ने रक्त दान कर युवक की बचाई जान!

अनिता गर्ग

Dharamjaygarh News Today : नेकी,और इंसानियत का जज्बा

Dharamjaygarh News Today : धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ नेक कार्य करने के लिए हर जगह केवल धन की आवश्यकता नहीं होती,उसके लिए नेकी,और इंसानियत का जज्बा होना जरूरी है।

इस बात को आज स्थानीय टैक्सी चालक संघ के नौजवान वाहन चालक मनोज डनसेना ने साबित कर दिखाया।

also read : Dharamjaygarh News Updates : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रक्तदाता मनोज ने बताया की आज सुबह उसे जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई की धरमजयगढ़ क्षेत्र निवासी रायगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती एक ग्रामीण युवक को ओ पॉजिटिव खून की जरूरत है !

उसे अस्पताल में खून मुहैया नही हो पा रहा है,फिर आनन फानन में बिना समय गंवाए खुद के खर्चे से जिला अस्पताल पहुंचकर मरीज को रक्त दान किया। सही समय में ब्लड मिलने से उसकी जान बच गईऔर वह अभी मरीज खतरे से बाहर है।

इन मायनो में एक गाड़ी चालक होते हुए मनोज ने मानवता की मिशाल पेश की है,उसके इस जज्बे को समय न्यूज,छत्तीसगढ़ नाऊ की टीम सलाम करती है।।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Reply