राजस्व व खाद्य विभाग ने की संयुक्त कार्यवाही
दिलीप गुप्ता
सरायपाली:- एसडीएम द्वारा शासन वी कलेक्टर के मंशानुरूप सीमा प्रांतों से अवैध रूप से धान विक्रय , संग्रह वी परिवहन को रोके जाने वी इन लोगों पर सख्त कार्यवाही किए जाने को देखते हुवे एसडीएम द्वारा सीमा प्रांत ग्रामों वी जांच चौकियों में निरंतर निगरानी की जा रही है । इस प्रयास में प्रशासन को भारी सफलता भी मिल रही है । लगातार कार्यवाही करते हुवे अभी तक शहरों पैकेट अवैध धान जप्त कर तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की गई है ।
इसी परिपेक्ष्य में बीती रात सरायपाली व ओडिशा सीमा पर सिरपुर में स्थापित जांच चौकी में आज देर रात सूचना के आधार पर एसडीएम अनुपमा आनंद द्वारा जांच के दौरान ओडिशा से सरायपाली आ रही 7 पिकअप वाहनों में भर्ती 522 पैकेट धान जप्त किया गया । उक्त कार्यवाही राजस्व , खाद्य व मंडी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गई । जानकारी के अनुसार उक्त धन पौड़ागढ़ में किसानों को विक्रय किए जाने हेतु लाया जा रहा था । संभव है कि इस धान को किसानों के माध्यम से धान खरीदी केंद्रों में बोनस के लालच में बेचा जाता ।
इस संबंध में एसडीएम अनुपमा आनंद ने जानकारी देते हुवे बताया कि रात को सूचना मिली कि पदमपुर ओडिशा की तरफ से 7 पिकअप वाहनों में अवैध रूप से 522 पैकेट धान जा रहा है । तत्काल खाद्य व राजस्व विभाग के साथ सिरपुर जांच चौकी में कार्यवाही करते हुवे ओडिशा से आ रही सभी सातों गाड़ियों को रोक गया व वैध दस्तावेजों की मांग की गई । किसी के पास भी दस्तावेज नहीं मिला । सभी गाड़ियों को जप्त के अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार उक्त सभी धान पौड़ागढ़ व समीप के किसानों को भेजा जा रहा था । संभव है कि उक्त धान इन किसानों के माध्यम से धान खरीदी केंद्रों में बोनस व अधिक मूल्य मिलने के कारण बेचकर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सकता था ।
वाहन नंबर OD 17W 5546 , OD 17Z 1446 , OD17AB6073 , OD17G8508, OD17AB 4469, OD 03 X4798 तथा OD 036155 की जप्ती बनाकर सभी जप्त वाहनों को बलौदा थाने में रखा गया है ।
इस कार्यवाही में अनुपमा आनंद एसडीएम , श्रीधर पंडा( तहसीलदार), हरीश सोनेश्वरी ( सहायक खाद्य अधिकारी ) , अविनाश दुबे ( खाद्य निरीक्षक ) , हरिश्चंद्र भोई ( नायब तहसीलदार) , खिरभन सिंह ध्रुव ( मंडी सचिव ) ,प्रमोद नाग , मंडी से जैनेन्द्र पटेल , पंकज पटेल आदि उपस्थित थे ।
सिरपुर जांच चौकी में फिर 7 पिकअप से 522 पैकेट अवैध धान एसडीएम ने किया जप्त

14
Jan