Scout Guide Sangh Basna : स्काउट गाइड संघ बसना के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
Use of asafoetida : स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है हींग….आइये जानें
Scout Guide Sangh Basna : बसना ! महात्मा गांधीजी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर विकासखंड स्काउट गाइड संघ बसना के तत्वावधान में शासकीय कन्या उच्च माध्य विद्यालय बसना में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया !
जिसमें शीत गुप्ता अध्यक्ष स्थानीय संघ बसना डॉ. विवेकानन्द दास विकासखंड सचिव, गिरीश पाढी (ए एल टी), अनिल साव कोषाध्यक्ष, डिजेंद्र कुर्रे, प्रेमचंद साव, कुसुम कोटक एवं उर्वशी नेताम गाइडर तथा समीक्षा चतुर्वेदी, रोशनी साहू, वृंदावती पटेल, पल्लवी भोई, हेमांगिनी साहू, संगीता साहू, दिया प्रधान, निहारिका प्रधान,
Gandhi Jayanti : भारत निर्माण के लिए कारगर साबित होगी नशामुक्ति कार्यक्रम 25 वर्ष पूर्ण
Scout Guide Sangh Basna : जागेश्वरी दास, सुमन यादव, चांदनी देवांगन, खिलेंन्द्री साव, रानू बारिक, सुमन साव, माही प्रधान, कहकशा अंजुम, नेहा पटेल आदि गाइड्स एवं स्वाधीन शौर्य दास स्काउट उपस्थित थे।
 
	
 
											 
											 
											 
											