बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र के बिछाया वन बैरियर के पास स्कूल बच्चों से भरी एक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 11 से 14 स्कूली बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि वैन में एलकेजी से लेकर 11वीं कक्षा तक के छात्र सवार थे। घायलों में सूर्या को गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार चौकी इंचार्ज मंजेश, दीवान आत्माराम और कांस्टेबल पन्नेलाल यादव मौके पर पहुंचे, घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।