School Sports Competition : कुराश खेल में लीना ने गोल्ड मेडल, डागेश्वर ने कांस्य पदक और 14 वर्ष रग्बी बालक वर्ग में रायपुर संभाग ने जीता कांस्य पदक
School Sports Competition : महासमुन्द – 24 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन आऊटडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में दिनांक 17 से 20 सितंबर 2024 तक खेल रग्बी, कुरास तथा फेंसिंग का आयोजन किया गया।
रायपुर संभाग की टीम में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुष्दा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग, तुमगांव, महासमुंद के खिलाड़ी शामिल हैं। रग्बी 14 वर्ष बालक वर्ग में यथार्थ पटेल पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल तुमगांव, भूपेंद्र साहू, मनीष चौधरी स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल तुमगांव, देवेश साहू शासकीय मिडिल स्कूल तुमगांव, 14 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुषदा से हर्षिका ध्रुव, ईशा पहाड़िया, शासकीय मिडिल स्कूल तुष्दा बागबाहरा से धारिनी खड़िया, शासकीय मिडिल स्कूल से सेजल टंडन, शासकीय अपर प्राइमरी गर्ल्स स्कूल भोरिंग से विभूति आंवले शामिल हुए।
Related News
कुराश 14 वर्ष बालक वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुषदा से शुभम् साहू, 14 वर्ष बालिका में लीना पटेल, 19 वर्ष बालक वर्ग में डागेश्वर, 19 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द से योगिता चयनित हुए। फेंसिंग खेल में 14 वर्ष बालक वर्ग में गिरवर साहू पब्लिक स्कूल तुमगांव का चयन हुआ।
रग्बी प्रतियोगिता 14 वर्ष बालक वर्ग में रायपुर संभाग की टीम ने कांस्य पदक जीतने में सफल रहे जिसमें रायपुर जोन से मनीष, यथार्थ, पुष्पेंद्र और देवेश का प्रदर्शन मैच में अच्छा रहा। कुराश 14 वर्ष बालिका वर्ग में महासमुंद जिले की लीना पटेल पिता तोरण लाल पटेल शासकीय उ. मा. वि. तुष्दा बागबाहरा ने रायपुर जोन से खेलते हुए बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर व दुर्ग संभाग से मैच जीतकर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहीं।
cleanliness is service 2024 : चारामा में 02 अक्टूबर तक मनाया जायेगा स्वच्छता श्रमदान पखवाड़ा
School Sports Competition : कुराश 19 वर्ष बालक वर्ग में डागेश्वर पिता ईश्वर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुष्दा ने रायपुर संभाग से खेलते हुए कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। चयन व पदक जीतने पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, अंजली बरमाल सहायक क्रीड़ा अधिकारी, शाला परिवार पब्लिक स्कूल तुमगांव प्राचार्य सुरेंद्र कुमार मानिकपुरी, रितेश अग्रवाल, हॉस्टल अधीक्षक मोहनीश वैष्णव, प्राचार्य भोरिंग एल एन दीवान, व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई व समस्त स्टॉफ, जगदीश धीवर, ओंकार निषाद, लिशांशु, अभिषेक निर्मलकर, प्राचार्य महेंद्र सिंह मरकाम, व्यायाम शिक्षक तुष्दा अंजू प्रजापति व समस्त स्टॉफ ने बधाई दी है।