school sports competition : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिलासपुर में होंगे शामिल
school sports competition : महासमुन्द – संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग, जिला महासमुंद में 14 सितंबर को आयोजित किया गया, जिसमें महासमुंद, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद जिले से आयु वर्ग 14, 17, 19 वर्ष बालक एवं बालिका में कुल 112 तीरंदाज़ी खिलाड़ियों ने भागीदारी किया।
Related News
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में इन्डियन राउंड में 14 वर्ष बालिका में जया पहाटिया महासमुन्द, चांदनी साहू महासमुंद, दुर्गेश्वरी साहू महासमुंद, तृषा प्रजापति महासमुंद, 14 वर्ष बालक वर्ग में तोरन यादव रायपुर, राहुल यादव रायपुर, तुकेश साहू महासमुंद, लक्ष्मण चंद्राकर महासमुंद, 17 वर्ष बालिका वर्ग में वैशाली साहू महासमुंद, आकर्षि ठाकुर रायपुर, बबली रानी रायपुर, दिलेश्वरी साहू रायपुर, 17 वर्ष बालक वर्ग में सत्यम साहू रायपुर, अमर कुमार महासमुंद, निशांत कौशिक रायपुर, कुशोराम रायपुर, 19 वर्ष बालिका वर्ग में वेनिका साहू महासमुंद, विनीता एक्का रायपुर, टिकेशवरी साहू महासमुंद, हुमेश्वरी साहू महासमुंद 19 वर्ष बालक वर्ग में अबीर पांडेय रायपुर, आर्य साहू महासमुंद, प्रियांशु साहू महासमुंद, गणेश मिर्धा महासमुंद ने प्राप्त किया।
रिकर्व राऊंड 14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम विनिशा मिंज, द्वितीय चेतना ध्रुव गरियाबंद, ओमिता धमतरी, 14 वर्ष बालक में प्रथम रवि गरियाबंद, द्वितीय टार्जन गरियाबंद तृतीय प्रेम सागर धमतरी 17 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम रिया, द्वितीय साक्षी, तृतीय योगिता सभी गरियाबंद 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम तरुण जांगडे, द्वितीय संजय सोनवानी रायपुर, तृतीय अनमोल गोस्वामी रायपुर 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम ट्विंकल देवांगन रायपुर, द्वितीय शारदा विश्वकर्मा रायपुर, तृतीय सत्यभामा साहू रायपुर 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम हेमंत कुमार निषाद रायपुर, द्वितीय राहुल धीवर महासमुंद, तृतीय शैलेंद्र गरियाबंद ने प्राप्त किया। कंपाउंड राऊंड 14 वर्ष बालिका में प्रथम धारिणी निषाद धमतरी ने प्राप्त किया 14 वर्ष बालक में प्रथम शुभम पाठक महासमुंद, द्वितीय दिनेश कुमार धमतरी, तृतीय चंद्रप्रकाश धमतरी 17 वर्ष बालिका में प्रथम आर्या महोबिया रायपुर, द्वितीय देविका साहू रायपुर, तृतीय अनिता प्रजापति रायपुर 17 वर्ष बालक में प्रथम ऋत्विक दीक्षित रायपुर, द्वितीय भूपेन्द्र नेताम, तृतीय मोहित गरियाबंद 19 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम पद्मा साहू महासमुंद, द्वितीय नवलीन कौर छाबड़ा महासमुंद, तृतीय गायत्री शर्मा रायपुर, 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम सोम कंसारे रायपुर, द्वितीय फनेश्वर गरियाबंद, तृतीय साहिल धमतरी ने प्राप्त किया।
आयोजन को सफल बनाने में शिक्षा विभाग से संस्था के प्राचार्य एल एन दीवान, व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई, तीरंदाजी प्रशिक्षक एवन कुमार साहू, लुकेश्वर कुमार प्रधान, हिरेंद्र देवांगन व्यायाम शिक्षक सेजेश कोमाखान, ऋषि कपूर साहू व्यायाम शिक्षक बकमा, सुरेश निषाद धमतरी, श्रद्धा सोनवानी रायपुर, दुर्गेश नंदिनी रायपुर व अब्दुल रफीक खान का सहयोग रहा।
school sports competition : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बिलासपुर हेतु चयनित होने वाले खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल जिला तीरंदाज़ी संघ के अध्यक्ष डॉ. विकास अग्रवाल व जागेश्वर दिवान प्राचार्य शास. उच्च माध्यमिक विद्यालय बागबाहरा, प्राचार्य भोरिंग व समस्त स्टॉफ, व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई, खेलों इंडिया तीरंदाजी प्रशिक्षक एवन कुमार साहू, हीरा सिंह नायक प्राचार्य सेजेस बागबाहरा, पंकज शर्मा शिक्षक, सोमनाथ साहू शिक्षक, अरविंद छाबड़ा, भोजराम ठाकुर, फूलदास पहाटिया ने शुभकामनाएं व बधाई दीं।