School Education Department Korba आदेश का असर नहीं, कई स्कूलों में नहीं दी गई छुट्टी

School Education Department Korba

School Education Department Korba 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, सोमवार को लगे स्कूल

School Education Department Korba कोरबा। भीषण गर्मी व लू के बाद भी जिले में स्कूल का संचालन हो रहा था। जिससे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने का खतरा बना हुआ था। जिले में सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक स्कूल संचालन का आदेश दिया गया था, लेकिन घर पहुंचते तक बच्चों को दोपहर 1 से 1.30 बज रहे थे। अब स्कूलों में आज से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। बच्चों को भीषण गर्मी में स्कूल जाने से राहत मिल गई है। मगर दूसरी ओर कुछ स्कूल प्रबंधन बच्चों को छुट्टी देने के मूड में नहीं है। ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा के बाद भी सोमवार को कई स्कूलों का संचालन हुआ।

शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के सेहत पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में संशोधन करते हुए 22 अप्रैल से 15 जून तक तिथि निर्धारित की गई है। पूर्व में विद्यालयों के लिए 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। वहीं यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होगा। विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कंडिकाएं यथावत रहेंगी।

SECL Deepka Area एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ भड़का ग्रामीणों का आक्रोश

जिले में गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने सुबह 11.30 बजे तक स्कूल संचालन का आदेश जारी किया था। इसके बाद भी पारा 42 डिग्री से पार होने की दशा में बच्चे धूप से झुलस रहे थे। स्कूलों में पर्याप्त संख्या में पंखों की व्यवस्था नहीं होने से बच्चे पसीने से तरबतर हो रहे थे। बस व अन्य स्कूली वाहनों में लौटते समय बच्चे गर्मी से बेहाल हो रहे थे। जिसे देखते हुए अभिभावकों ने भी स्कूल बंद करने की मांग की थी। जिस पर निर्णय लेते हुए आदेश जारी कर बच्चों और अभिभावकों को बड़ी राहत दी गई है। मगर दूसरी और कुछ स्कूल प्रबंधनों ने मनमानी शुरू कर दी है। सोमवार को भी स्कूल का संचालन कर आदेश का माखौल उड़ाया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU