School Education Department : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कौशिक मुनि त्रिपाठी प्राचार्य को प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने दी बधाई

School Education Department :

School Education Department : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कौशिक मुनि त्रिपाठी प्राचार्य को प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने दी बधाई

School Education Department : बलौदाबाजार !  स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला सर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे कौशिक मुनि त्रिपाठी , प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय , लाहोद की कहानी को उनके फेसबुक पेज में प्रकाशित किया गया है। कौशिक मुनि त्रिपाठी द्वारा लगातार शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रमुख सचिव द्वारा प्रकाशित कहानी का शीर्षक निरंतर प्रभावशाली एवम मार्गदर्शक शिक्षक रखा गया ।

कहानी में बताया गया है की हमेशा विद्यार्थियों के मन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने वाले कौशिक मुनि त्रिपाठी हमेशा विद्यार्थियों की सांस्कृतिक एवम अन्य गतिविधियों जैसे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, गणित एवम पर्यावरण प्रदर्शनी तथा पश्चिम भारत विज्ञान मेला , खेल एवम युवा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं। इनके द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर तक हो चुका है।

School Education Department : कौशिक मुनि त्रिपाठी , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा , बलौदा बाजार में भौतिकी विषय के व्याख्याता तथा वर्तमान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय ,लाहोद ,बलौदा बाजार में प्राचार्य पद पर कार्य कर रहे हैं।ये बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हैं। विद्यालय में इनके आने से शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर सुधार हुआ है।इनके इस सराहनीय कार्य के लिए 27 अक्टूबर 2018 को दैनिक भास्कर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।

ये स्वयं 2014 से 4 बार विज्ञान संगोष्ठी में भाग ले चुके हैं। 14वीं राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवम पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2014 में राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में इन्होंने द्वितीय प्राप्त किया । 31अगस्त 2017 में विज्ञान संगोष्ठी में इन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 06 दिसंबर से 07 दिसंबर तक आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2019 में इनके द्वारा रचित एकांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । इस एकांकी का चयन 12 जनवरी से 14 जनवरी तक 2020 में रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए हुआ।इनके द्वारा मार्गदर्शन कई विद्यार्थियों का इंस्पायर अवार्ड में भी चयन हुआ है।

कौशिक मुनि त्रिपाठी लेखक भी है। इनके द्वारा लिखित दो पुस्तकें ‘अनंत की ओर’ जो की प्रेरक कहानियों पर आधारित है तथा ‘मन के धागे’ जो हाइकु संग्रह है प्रकाशित हो चुकी हैं।

इसके पश्चात कोरोना महामारी की कठिन परिस्थितियों में शिक्षा विभाग द्वारा ‘पढ़ई तुंहर द्वार ‘ कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से इन्होंने विद्यार्थियों की पढ़ाई को निरंतर जारी रखा । इनकी कक्षा बड़ी संख्या में विद्यार्थी जुड़ते थे। शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.cgschool.in में सबसे अधिक वर्चुअल कक्षा लेने वाले शिक्षक के रूप में इनका नाम आया।
ऑनलाइन कक्षा के साथ साथ इन्होंने मोहल्ला कक्षा की शुरुआत की ।जिसके लिए इन्होंने ‘ कैंपेन टू 100 परसेंट अटेंडेंस’ शुरू किया। इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य जो विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा में नही जुड़ पाते थे , ऐसे विद्यार्थियों को मोहल्ला कक्षा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना था।इन्होंने कोरोना महामारी के दौरान राज्य स्तरीय कक्षाएं भी ली।

इनके इस कार्य के लिए 15 अगस्त 2023 को बलौदा बाजार जिलाधीश द्वारा प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड प्रदान किया गया।

इन्होंने अपने विद्यालय में शाला विकास एवम प्रबंधन समिति के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित एक प्रोजेक्ट ‘डोर’ तैयार किया । इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। वर्ष 2022 में इनके इस प्रोजेक्ट के माध्यम से तीन विद्यार्थियों का चयन गवर्नमेंट सीट में हुआ। वर्ष 2023 में 5 विद्यार्थियों का चयन हुआ।

डोर प्रोजेक्ट के अंतर्गत लगभग 20 विद्यार्थियों को फ्री कोचिंग दी जाती है इसमें अन्य शिक्षकों का सहयोग भी प्राप्त होता है। इस प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कौशिक मुनि त्रिपाठी द्वारा विद्यार्थियों के हित में कार्य जारी है।

Ganesh Utsav : गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ,  गणेश विसर्जन का दौर हुआ शुरू, देखिये Video
शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला सर द्वारा उनके फेसबुक पेज पर कहानी प्रकाशित होने पर कौशिक मुनि त्रिपाठी ने खुशी जाहिर की तथा प्रमुख सचिव जी को सहृदय से धन्यवाद कहा। कौशिक मुनि त्रिपाठी को उनके शिक्षक साथियों ने बधाइयां एवम शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU