(School Education Department) मोर बालवाड़ी के तहत भाषा विकास हेतु विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

(School Education Department)

(School Education Department) मोर बालवाड़ी के तहत भाषा विकास हेतु विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित

(School Education Department) चारामा !  स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पांच से छः वर्ष की आयु के बच्चों के लिए शुरू की गई बालवाड़ी योजना के तहत बालवाड़ी प्रभारी शिक्षको एवं संकुल अकादमिक समन्वयक को भाषा विकास पर दिया गया प्रशिक्षण।

समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय रायपुर के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में आह्वान ट्रस्ट कांकेर जिले के समस्त चयनित बालवाड़ी में सतत अकादमिक सहयोग कर रहे शिक्षक एवं संकुल अकादमिक समन्वयको के मध्य सामंजस्य एवं आपसी सीखने और सिखाने पर संवाद स्थापित करने हेतु योजना व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

आह्वान संस्था के जिला समन्वयक ललित कुमार साहू द्वारा बालवाड़ी प्रभारी शिक्षक एवं संकुल समन्वयक को भाषा विकास पर विस्तृत रूप से समझ बनाने से प्रारंभ किया गया। जिसमें बालवाडियो की सफलता एवं चुनौतियां, भाषा क्या है। भाषा कैसे अर्जुन किया जाता है। भाषा के महत्व तथा भाषा सीखने की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा किया गया।

इसी के साथ बालवाड़ी कक्ष को प्रिंट समृद्ध वातावरण बनाने, विकास के आयामो को ध्यान में रखकर प्रतिदिन गतिविधि करवाने पर चर्चा किया गया। साथ ही साथ शिक्षकों के द्वारा बालवाड़ी की सफलताएं बताई गई कि बालवाड़ी प्रारंभ होने से बच्चों में ग्रोथ होते हुए नजर आ रही है।

इस मौके पर चारामा खंड स्रोत समन्वयक राजकमल शूखदेवे, आह्वान संस्था के जिला समन्वयक लक्ष्मण मालवीय एवं ललित कुमार साहू, संकुल अकादमिक समन्वयक सहित ब्लाक के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU