honored शासकीय हाई स्कूल बोजिया में बच्चों को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर किया गया सम्मानित

honored

अनिता गर्ग

honored विकास समिति तथा पालकों की आवश्यक बैठक आयोजित

honored धरमजयगढ़ /बोजिया। शासकीय हाई स्कूल बोजिया में आज शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा पालकों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

honored बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा की गई जिसमें मुख्य रुप से प्रवेश संबंधी विषय पर चर्चा की गई तथा प्रवेशित बच्चों की उपस्थिति के संबंध में पालकों को बोला गया, कि प्रतिदिन अपने बच्चों को शाला में पढ़ने के लिए भेजें ।

honored प्रधान आचार्य द्वारा जिन बच्चों का उपस्थिति अधिक दर्ज था उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित कर प्रोत्साहन बढ़ाया गया।

honored वही शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल के द्वारा अभिभावकों से निवेदन किया गया कि बच्चों को नियमित रूप से पाठशाला पढ़ने भेजें ।

क्योंकि स्कूल बिना एप्सेंट किए आने से पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है ।

शिक्षको और अभिभावकों में बच्चों के पढ़ाई और उज्जवल भविष्य को लेकर अन्य कई प्रकार चर्चाएं हुई।

honored उक्त बैठक में शासकीय हाई स्कूल बोजिया शाखा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व धरमजयगढ़ जनपद उपाध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल एवं ग्राम पंचायत बोजिया के सरपंच मानमती राठिया एवं उपसरपंच श्याम दास महंत एवं अभिभावक सम्मिलित थे।

also read : physical पति को सोता देख चाकू की नोक पर धमकी देते हुए पत्नी का जबरन दैहिक शोषण

शासकीय हाई स्कूल बोजिया के समस्त स्टाफ:

एल .पी . टांडेय , प्रभारी प्राचार्य दीपा सिंह , मन्नू राम राठिया, पूनम पटेल विजय चौधरी , विनोद कुमार डनसेना, लोचन प्रसाद ,भागवत प्रसाद राठिया, सुरेंद्र कुमार देवांगन, उत्तरा कुमार राठिया, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक और शिक्षक सम्मिलित हुए।

also read : https://jandhara24.com/news/105027/chief-minister-eknath-shindes-wife-plays-drums-to-welcome-him-at-home-watch-video/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU