Sawan Jhula festival : कलार समाज की महिलाओं ने किया सावन झूला उत्सव का आयोजन

Sawan Jhula festival :

अनिता गर्ग

Sawan Jhula festival : कलार समाज की महिलाओं ने किया सावन झूला उत्सव का आयोजन

Sawan Jhula festival : घरघोड़ा /नवापारा : पवित्र सावन मास के प्राकृतिक व आध्यात्मिक सौंदर्य को समर्पित सावन महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ कलार महासभा धरमजयगढ़ लैलूंगा परिक्षेत्र की महिला समिति के द्वारा आज नवापारा दुर्गा पंडाल में सावन झूला का आयोजन किया गया ।

Sawan Jhula festival : कार्यक्रम में क्षेत्र भर की कलार समाज की महिलाएं हरे साड़ी पहनी हुई दुर्गा पंडाल में एकत्रित हुए और हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरोज डनसेना अध्यक्षता धरमजयगढ़ परिक्षेत्र की अध्यक्ष सन्तोषी डनसेना व कार्यक्रम उपाध्यक्ष राजकुमारी डनसेना की देखरेख में किया गया !

also read : https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

 

Sawan Jhula festival : झूला उत्सव में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गीत संगीत के साथ झूले का आनंद लिया तो वही कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बड़ो के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित किया गया । समाज की महिलाओं ने बताया कि सावन में झूला महोत्सव का आयोजन आने वाली पीढ़ी को हमारी संस्कृति के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया था ।

Free Ambulance service : सहदेव ने पेश की मानवता की एक नई मिसाल !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU