Sawan festival : कुर्मी महिला मंडल ने पारंपरिक वेशभूषा में सावन उत्सव

Sawan festival :

Sawan festival : कुर्मी महिला मंडल ने पारंपरिक वेशभूषा में सावन उत्सव

 

Sawan festival : बलौदाबाजार ! सावन के महीने में चारो ओर हरियाली है और लोग आनंदित है इसको लेकर कुर्मी महिला समाज की नगर इकाई ने सावन उत्सव मनाया और पारंपरिक वेषभूषा के साथ नृत्य कर सावन झुला का आनंद उठाया। समाज की सदस्य प्रीति बन छोर ने बताया कि सावन का महीना आनंद और उत्सव का होता है प्रकृति में भी हरियाली छाई हुई है और हम उसी आनंद को मनाने आज पूरे समाज की महिलायें इकट्ठा हुई और गीत संगीत के साथ झुले का आनंद उठाया है।

 

समाज की ललिता कश्यप ने कहा कि सावन उत्सव पहले भी होता था पर गाँव में पेड़ों में झुला लगता था महिलायें गीत गाती थी पकवान बनते थे और मजा ही कुछ अलग आता था आजकल सब आर्टिफिशियल हो गया है। पर उत्सव को लेकर हम सबके मन में उत्साह रहता है। और इसी को लेकर आज हम सब इकट्ठे हुए और सावन झुला का आनंद उठाया।

Chief Minister Vishnu Dev Sai : सीएम साय की पहल पर जिले में सुदृढ़‌ होगी सिंचाई व्यवस्था, स्टाप डेम, एनीकट, जलाशय, नहर और तालाब का जीर्णाद्धार

 

Sawan festival : समाज की श्रीमती किरण वर्मा ने बताया कि महिला मंडल में लगभग 70 सदस्य है और सभी ने मिलकर सावन उत्सव मनाया है और यह उत्सव हरेली के दिन से प्रारंभ हो जाता है और आज हमारे समुह की सभी महिलाओं ने छत्तीसगढ़ पारंपरिक परिधान के साथ इस उत्सव को मना रहे हैं।