केल्हारी में गूंजा मनरेगा बचाओ संग्राम : पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले- मजदूरों का हक छीन रही भाजपा

केल्हारी (MCB): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज एमसीबी (मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) जिले के ग्राम केल्हारी के हाट बाजार में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। इस सभा में कांग्रेसियों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की।

मनरेगा को खत्म करने की साजिश का पर्दाफाश

आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक सोची-समझी साजिश के तहत मनरेगा (MGNREGA) योजना को कमजोर कर उसे पूरी तरह खत्म करना चाहती है। श्री कमरो ने हाट बाजार में मौजूद ग्रामीणों और मजदूरों को उनके काम के कानूनी अधिकार के बारे में विस्तार से समझाया और बताया कि कैसे यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

मजदूरों के हक के लिए जारी रहेगा संघर्ष

गुलाब कमरो ने सभा में मौजूद जनसैलाब को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा मजदूरों के हक पर डाका डाल रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी हर हाल में ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।”

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव और अन्य वक्ताओं ने भी मनरेगा में बजट कटौती और मजदूरी भुगतान में देरी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा।

दिग्गज नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

इस आयोजन में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में शिरकत की। सभा में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य राजेश साहू, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष (शहरी) श्रीमती रूमा चटर्जी व (ग्रामीण) श्रीमती निर्मला चतुर्वेदी, किसान कांग्रेस अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष अमोल सिंह मरावी और यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मोती सिंह मौजूद रहे।

इसके अलावा पूर्व जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, रफीक मेमन, मकसूद आलम, विष्णु दास सहित ब्लॉक अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *