Satyaprem Ki Katha : कुछ ऐसा है कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर….
Satyaprem Ki Katha : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में कियारा और कार्तिक की प्यारी सी लव स्टोरी, रोमांस और हार्ट ब्रेक.. सभी कुछ का एक साथ तड़का लगाया है.

Satyaprem Ki Katha : इसके साथ ही इस चंद मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कियारा के सीने में एक ऐसे सच का राज दखन है जब वो सामने आया तो दोनों की खुशियों को एक साथ बहाकर ले गया.
इस ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है. जिसमें कार्तिक कियारा से पूछते है- ‘तुम सिंगल हो?’ जवाब में कियारा कहती हैं- ‘मेरे को देखकर लगता है कि मैं सिंगल हो सकती हूं.’ यही से शुरू होती है कार्तिक आर्यन की ‘सत्यप्रेम की कथा’. इस ट्रेलर में दिखाया गया है
कि कार्तिक आर्यन एक गुजराती परिवार से हैं और शादी के लिए काफी ज्यादा उतावले हैं. वहीं कियारा से उन्हें इस कदर प्यार हो जाता है कि वो एक डायलॉग कहते नजर आ रहे हैं- ‘शायद मैं इस दुनिया में कुछ करने ही नहीं आया…सिवाय तुमसे प्यार.’
Rambha’s birthday today : जन्मदिन स्पेशल : अपनी एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बना चुकी है रम्भा
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कियारा की कार्तिक आर्यन से शादी हो जाती है और उसके बाद कार्तिक को कुछ ऐसा पता चलता है कि दोनों की जिंदगी ताश के पत्तों की तरह ढह जाती हैं. अब ये राज क्या है
कियारा का, ये तो 29 जून को पता चलेगा जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन इतना जरूर है कि इस ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी और केमिस्ट्री अच्छी लग रही है.

‘सत्यप्रेम की कथा’ फिल्म के ट्रेलर को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. खास बात है कि ये दोनों दूसरी बार पर्दे पर एक साथ धमाल मचाने आ रहे हैं.
इससे पहले ‘भूल भुलैया 2’ में दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है. ये 29 जून को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है.