Satnami Samaj : रायपुर के शहीद स्मारक भवन में सतनामी समाज द्वारा 11 अगस्त को मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन

Satnami Samaj :

Satnami Samaj : 10वीं /12वीं बोर्ड के बच्चों एवं उत्कृष्ट महिलाओं का होगा सम्मान….

Satnami Samaj : रायपुर/ सतनामी समाज की ओर से राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में 11 अगस्त को राज्य स्तरीय “मिनीमाता स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया जा रहा है !

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  होंगे, अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ .शिवकुमार डहरिया जी करेंगे !

Satnami Samaj : कार्यक्रम में 10वीं/ 12वीं बोर्ड की परीक्षाओ में 85% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश में निवासरत सतनामी समाज के प्रतिभावान बच्चों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व स्व.सहायता समूहों को सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए अभी तक बड़ी संख्या में हमारे समाज के प्रतिभाओं से आवेदन प्राप्त हुआ है ….

पहले पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर अब 05 अगस्त कर दिया गया है !

also read :https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/ 

Satnami Samaj : विद्यार्थी अपनी अंकसूची की छायाप्रति तथा महिला सम्मान के लिए खेल, कला, संगीत, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, वीरता ,कृषि, प्रशासनिक क्षेत्र, नशा मुक्ति अभियान तथा समाजोत्थान आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली समाज की महिलाओं व स्व.सहायता समूह अपनी बायोडाटा और उपलब्धि संबंधी जानकारी लिखकर अपनी प्रविष्टियां  गिरिजा पाटले (मो. 98267 53419) , प्रकाश बांधे (मो. 95224 66760) एवं टिकेंद्र बघेल ( मो.90095 35757) से संपर्क कर व्हाट्सएप भेज सकते हैं अथवा न्यू राजेंद्र नगर स्थित गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन के पते पर डाक द्वारा या प्रत्यक्ष रूप से भी आवेदन जमा कर सकते है।
05 अगस्त के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा…

Voter’s list : मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में विशेष सावधानी बरतें: दयानंद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU