Saripali latest news : विधायक के हाथो विजेता हुए पुरस्कृत
Saripali latest news : सरायपाली :- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत कर देशसेवा में जाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से फुलझर डिफेंस अकादमी द्वारा 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के 300 से अधिक युवा सम्मिलित हुए । इस मैराथन दौड़ में 14 वर्ष के 2 धावकों में दौड़ के प्रति काफी उत्साह दिखा । वे सुबह 5 बजे से ही बाकायदा लाइन में लगकर अपना पंजीकरण कराया व काफी दूर तक दौड़े भी ।
Related News
आज मैराथन दौड़ में भाग लेने हेतु सुबह 5 बजे से ही धावकों का आसन प्रारम्भ हो गया था । सभी लोग लाइन में लगकर पंजिकरब करते रहे । भाग लेने वाले धावकों का संचालक धर्मेंद्र चौधरी सभी का उत्साहवर्धन करते रहे । इसमे काफी संख्या में महिला धावकों ने भी भाग लिया ।
मैराथन दौड़ का शुभारंभ सुबह 7 बजे जयस्तंभ चौक में विधायक श्रीमती चातुरी डिग्री लालनंद द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया । इस अवसर पर ओंकारेश्वर सिंह एस.डी.एम. एवम प्रखर अग्रवाल संस्थापक संगम सेवा समीती द्वारा तिरंगा लेकर बच्चों के बीच मैराथन दौड़ा गया । 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान आशुतोष कुमार द्वितीय स्थान भीकम साहू तृतीय स्थान पुकेश्वर लाल ने प्राप्त किया ।
इस कार्यक्रम में हमारे क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से विद्या भूषण सतपथी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं जयदेव सतपथी का चलचित्र जो कि साबरमती आश्रम दिल्ली में लगा हुआ है उसे अकादमी को सौंपते हुए उनके बलिदानों से परिचित कराया जिससे क्षेत्र के युवा प्रेरित हो सकेगे ।
Print media in democracy : लोकतंत्र मे प्रिंट मीडिया का सबसे बड़ा योगदान व प्रभाव- शिवरतन शर्मा
Saripali latest news : उक्त कार्यक्रम सफल बनाने में चंद्र कुमार पटेल (अध्यक्ष नगर पालिका) , विद्याभूषण सतपथी, समाजसेवी प्रखर अग्रवाल , खेमराज पटेल , अमृत पटेल दिलीप गुप्ता ( वरिष्ठ पत्रकार ) ,श्रीमती अनीता चौधरी , श्रीमती पुष्प लता चौहान ,श्रीमती सीता सतपथी, स्वर्ण सिंह सलूजा ,मुकेश अग्रवाल , ,सेवाराम अग्रवाल , घासीराम अग्रवाल , मनोज अग्रवाल ,अमित आहूजा ,श्रीमती अंजुम , जयप्रकाश साहू, श्याम अग्रवाल ,श्री श्याम सेवा समिति , श्री श्याम निशान मित्र मंडल, पूर्व सैनिक संघ फुलझर अंचल क्षेत्र , पी.टी.आई टीचर्स का समुह, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।