आरोपियों के कब्जे से 02 नग स्विफ्ट कार, नगदी रकम 18500 रुपए कुल मशरूका 15 लाख बरामद
आरोपियों द्वारा 02 अलग अलग ग्रुप बनाकर घटनास्थल आकर कारित की गई थी घटना, घटना कारित वापस जांजगीर हुए थे फरार
हिंगोरा सिंह
सरगुजा। मंदिर प्रांगण में चैन एवं मंगलसूत्र चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 02 नग स्विफ्ट कार, नगदी रकम 18500 रुपए कुल मशरूका 15 लाख बरामद की गई है। प्रार्थिया निर्मला वर्मा साकिन लखनपुर द्वारा दिनांक 28/09/24 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया दिनांक 27/09/24 कों अपने परिचित खुशबु साहू एवं परमेश्वरी साहू के साथ लखनपुर शिव मंदिर प्रांगण मे भागवत कथा सुनने गयी थी, कथा सुनने के बाद प्रसाद वितरण के समय भीड़ भाड़ मे किसी अज्ञात महिला के द्वारा प्रार्थिया का सोने का चेंन, खुशबु साहू एवं परमेश्वरी साहू का मंगलसूत्र कुल किमती 48000/- की चोरी कर लिया गया हैं, आस पास पता तलाश करने पर भी पता नही चला हैं, मामले मे प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 238/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रार्थिया एवं गवाहों ने अपने कथन मे बताया कि घटना दिनांक कोसंतोषी देवी एवं किरण अग्रवाल के सोने के चेंन भी चोरी की गई थी, पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया, मामले के संदेहियो की पहचान कर मुखबीर तैनात किये गए थे, इसी क्रम मे आरोपियों के सम्बन्ध मे महत्वपूर्ण मुखबीर सूचना प्राप्त हुई थी, उक्त संदेहियो के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी प्राप्त कर संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया पूछताछ मे आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) रेणू धमदे पति महोदव धमदे उम्र 45 साल साकिन पीपरसत्ती थाना अकलतरा (02) मंजू बाई पति कन्हैयालाल उम्र 47 साल साकिन मंदिरपारा पीपरसत्ती जिला जांजगीर-चांपा (03) किरण डेढे पति ममता डेढ 30 साल साकिन पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (04) हसीना बाई पति नरायन 60 साल साकिन पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (05) चिरैया बाई पुरहोले पति अजय कुमार पुरहो उम्र 37 साल साकिन मंदिरपारा पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा(06) सुनीता बाई पति पुत्तम कुमार 42 साल साकिन पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (07) पुत्तम कुमार धमदे आ. नाजीव राव उम्र 45 साल साकिन पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर यांपा (08)संजू बाई पति नंदलाल उम्र 50 साल साकिन अकलतरी थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा (09) उषा हतागिले पति स्व. गौकरण हतागिले उम्र 35 साल साकिन पीपरसत्ती थाना अलकतरा जिला जांजगीर चांपा का होना बताया गया।
आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि लखनपुर शिवमंदिर प्रांगण मे भागवत कथा होने की जानकारी प्राप्त होने पर भागवत कथा मे पॉकेटमारी एवं चेंन चोरी करने के लिए आरोपियों द्वारा पुत्तम धमधे की स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी/11/बी के /7505 एवं उमेश उफऱ् करण की कार क्रमांक सीजी/11/बी एच/0428 कों किराये मे लेकर घटना दिनांक 27/09/24 को आरोपियों द्वारा भागवत कथा स्थल लखनपुर पहुंचकर महिलाओ के बीच पहुंचकर प्रसाद बाटने के दौरान भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर आरोपी रेणू धमधे द्वारा 01 मंगलसूत्र, किरण डेढे द्वारा 01 मंगलसूत्र एवं 01 सोने का चैन, चिरैया बाई पुरहोले द्वारा 01 सोने का चैन एवं उषा हतागिले द्वारा 01 सोने की चैन कुल 02 मंगलसूत्र एवं 03 चैन की चोरी करना स्वीकार किया गया, उक्त आरोपीगण अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर भीड़भाड़ मे चैन एवं मंगलसूत्र चोरी की घटना कारित किये थे, चोरी के चैन एवं मंगलसूत्र कों आरोपियों द्वारा झारसुगड़ा उड़ीसा, जयराम नगर मस्तूरी बिलासपुर एवं जयराम नगर मे सोमवार बाजार कों कई व्यक्तियों कों दिखाकर बेच देना बताया गया हैं, चेंन एवं मंगलसूत्र बेचने से प्राप्त कुल रकम 01 लाख 15 हजार रुपये कों आपस मे साथियो के साथ बाट लेना बताया गया, रकम के बारे मे पूछताछ किये जाने पर रेनू धमदे से 2000/- नगद, मंजू बाई से 1500/- नगद, किरण डेढ़े से 5000/- नगद, हसीना बाई से 1000/- रुपये नगद, चिरैया बाई पुरहोले से 2500/- नगद, पुत्तम कुमार धमदे से 4000/- नगद, उषा हतागिले से 1500/- नगद, संजू बाई से 1000/- नगद कुल रकम 18500/- रुपये बरामद किया गया हैं शेष नगद रकम खर्च हो जाना बताया गया हैं, घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी/11/बी के /7505 कों आरोपी पुत्तम धमधे से एवं अन्य स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी/11/बी एच/0428 कों वाहन मालिक उमेश उफऱ् करण से बरामद किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा कुल जप्त मशरुका लगभग 15 लाख रुपये बरामद किया गया हैं, मामले मे अग्रिम जांच विवेचना किया जा रहा हैं, मामले मे शामिल अन्य आरोपियों पर भी सख़्ती से कार्यवाही की जायगी, आरोपियों द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक रवि सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवीण चंद तिवारी, प्रधान आरक्षक (कंट्रोल रूम) गणेश कदम,महिला आरक्षक मानिता तिग्गा, प्रियंका तिर्की, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, जितेंद्र सांडिल्य, जानकी राजवाड़े, उमाशंकर साहू (थाना मणिपुर) शामिल रहे।