हिंगोरा सिंह
sarguja crime news : चोरी के मामले मे गिरफ्तार आरोपियों को कराया गया सरगुजा पुलिस द्वारा पैदल परेड, अपराध से दूर रहने की हिदायत
sarguja crime news : सरगुजा ! सरगुजा पुलिस द्वारा संपत्ति सम्बन्धी अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे दिनांक 26/09/24 कों प्रार्थी द्वारा थाना कोतवाली अंतर्गत खरसिया नाका स्थित बॉडी शॉप की दुकान मे चोरी होने की घटना दर्ज कराई गई थी, चोरी सम्बन्धी मामलो कों संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल द्वारा पुलिस टीम कों चोरी के मामलो मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों कों शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे !
sarguja crime news : इसी क्रम मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा खरसिया नाका स्थित बॉडी शॉप की दुकान से हुई चोरी के मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए दुकान मे चोरी की घटना कारित करने वाले 03 आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई, साथ ही थाना कोतवाली द्वारा चोरी जैसे अपराधों मे शामिल आरोपियों के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों कों थाना कोतवाली से पैदल परेड निकालकर ऐसे संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों कों अपराध से दूर रहने सख्त हिदायत दी गई,साथ ही आरोपियों की पैदल परेड थाना कोतवाली से होकर थाना चौक तक निकाली गई, सरगुजा पुलिस लगातार ऐसे आपराधिक व्यक्तियों के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही कर रही हैं, अन्य चोरी के मामलो मे भी पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पता तलाश की जा रही हैं, जल्द ही अन्य मामलो भी आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जायगी।