सरदार @150 यूनिटी मार्च — एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश– उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया भव्य अभियान का एलान

रायपुर। देश के पहले गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में “सरदार @150 यूनिटी मार्च” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान की जानकारी उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज़ादी के बाद राष्ट्र एकीकरण तक भारत की एकता के लिए अपना जीवन समर्पित किया। खेड़ा सत्याग्रह और लगान विरोधी आंदोलनों में उनकी नेतृत्व क्षमता ने अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी। आज़ादी के बाद 562 रियासतों का भारत में विलय कर उन्होंने अखंड भारत की नींव रखी।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय पदयात्रा आयोजित की जाएगी।

प्रत्येक जिले में एक दिन की यात्रा होगी, जिसका नेतृत्व संबंधित सांसद और प्रभारी मंत्री करेंगे। इस यात्रा में युवा, पूर्व सैनिक और सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से शामिल होंगे। यात्रा के दौरान सेवा कार्य और नशा मुक्ति अभियान को भी जोड़ा गया है, ताकि समाज में जागरूकता फैलाई जा सके।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में देश को चार क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। इस चरण में हर जिले से पांच युवा सरदार पटेल की जन्मस्थली करमसद से केवड़िया तक 150 किलोमीटर की यात्रा करेंगे, जो एकता और समर्पण का प्रतीक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *