अनुराग कश्यप के लिए ब्राम्हण समाज का निंदा प्रस्ताव
परशुराम जयंती एवं कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आहूत
राजकुमार मल
भाटापारा – छत्तीसगढ़ी सरयूपारिण ब्राम्हण समाज के द्वारा रामजानकी मंदीर पास सामाजिक भवन में बैठक आहुत की गई । जिसमें 20 अप्रैल को हुए प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में व्यय हुए खर्चो का व्यौरा सामाजिक सदस्यो के मध्य रखा गया एवं सहयोग देने वाले कैटरिन, टेंट हाउस एवं अन्य लोगो का भुगतान किया । साथ ही समाज के अध्यक्ष सुनील दुबे ने सभी को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई एवं आभार दिया तथा समाज में एैसे घर जो इस बार छुट गए उन्हे जोड़ने के लिए पहल की बात कही । साथ ही सामाजिक लोगो की पहचान सुनिश्चित करने एवं एकता की ताकत को बनाए रखने के लिए सामाजिक ई-बुक निर्माण करने की बात कही जिससे समाज के प्रत्येक लोग संगठन में जुड़े और सामाजिक कुनबा मजबूत हो ।
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप का समाज में निंदा प्रस्ताव हुआ पारित
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के द्वारा ब्राम्हणो के खिलाफ आपत्ति जनक ब्यान को लेकर सरयूपारिण ब्राम्हण समाज के लोगो में काफि रोष देखने को मिला। उपस्थित सदस्यो ने सभी एक स्वर में निंदा प्रस्ताव पारित किया एवं कानूनी आधार पर अनुराग कश्यप को गलत बयानबाजी के लिए कानूनन दंड देने एवं सार्वजनिक रूप से ब्राम्हण समाज से माफि मांगने की बात कही नही तो आक्रामक आंदोलन की चेतावनी दी।
30 अप्रैल को भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाएगी । जो समाजिक भवन में 30 अप्रैल को शाम 5ः30 बजे भगवान की आरती पूजा होगी जिसमे समाज के सभी लोगो का उपस्थिति देने का निवेदन किया गया । साथ ही आगामी मई में परशुराम जयंती के अवसर सर्व ब्राम्हण समाज के द्वारा शोभायात्रा का आयोजन होगा जिसमे भी उपस्थिति प्रदान करने का निवेदन समाज के अध्यक्ष सुनील दुबे ने किया।