Saraswati Shishu Mandir : सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न,  छात्रों ने अनेको मॉडल का किया प्रदर्शन

Saraswati Shishu Mandir :

Saraswati Shishu Mandir :  सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न,  छात्रों ने अनेको मॉडल का किया प्रदर्शन

 

Saraswati Shishu Mandir :  सरायपाली – मां समलेश्वरी बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय के जन्म दिवस पर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता , पोस्टर प्रतियोगिता , प्रश्न मंच प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के उपाध्यक्ष बिहारी लाल अग्रवाल,अध्यक्षता – प्राचार्य कामता प्रसाद साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य रमेश प्रधान रहे । विद्यालय के विज्ञान प्रमुख आचार्य अनिल सिदार , किरण महापात्र , सत्यवती यादव एवं धनंजय सिदार के मार्गदर्शन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

Related News

विद्यालय के आचार्य त्रिलोचन कर ने बताया कि समस्त प्रतियोगिताओं में भैया – बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । जिसमे सेमिनार प्रतियोगिता में तरुण वर्ग से कविता साहू प्रथम, प्राची कर्ष द्वितीय , किशोर वर्ग से शीतल पटेल प्रथम अलका बारीक द्वितीय, बाल वर्ग से अक्षय मिश्रा प्रथम ,भाषण प्रतियोगिता में तरुण वर्ग से ईशा साहू प्रथम, अंजनी साहू द्वितीय ,किशोर वर्ग से नयन पंडा प्रथम, नियति साहू द्वितीय ,रंगोली प्रतियोगिता में तरुण वर्ग से रीता साहू एवं नमिता प्रधान प्रथम,

रिया साहू द्वितीय , किशोर वर्ग से भूमिका विश्वकर्मा एवं काजल साव प्रथम, शिवानी सिदार एवं तमन्ना केवर्त द्वितीय ,बाल वर्ग से संजना गुप्ता एवं झुंझुनून शर्मा प्रथम, नमिता विश्वकर्मा एवं रिमझिम कठाणे द्वितीय ,शिशु वर्ग से रितु साहू एवं मुस्कान सतपथी प्रथम ,प्राची बारीक एवं सुनैना पूरी द्वितीय, मॉडल प्रतियोगिता में तरुण वर्ग से तृप्ति साहू प्रथम ,

बाल वर्ग से नीरज दास प्रथम, जुलूस साहू द्वितीय ,चार्ट प्रतियोगिता में तरुण वर्ग से हंसिनी सेठ प्रथम, भावना कुशवाह द्वितीय , किशोर वर्ग से हेमलता साहू प्रथम ,आकांक्षा कुमारी द्वितीय ,बाल वर्ग से रूपेश विश्वकर्मा प्रथम ,नव्या सिंह ठाकुर द्वितीय तथा शिशु वर्ग से आकृति पात्र प्रथम एवं नैना बुडेक द्वितीय स्थान पर रहे ।इस अवसर पर विद्यालय के विज्ञान प्रभारी आचार्य धनंजय सिदार ने भी जहां डॉक्टर प्रफुल्ल चंद्र राय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला , वहीं प्रधानाचार्य ने भी भैया बहनों को संबोधित किया ,

CG News : हालात गाँव मरदा की, सड़कों में गढ्ढे गलियों में कीचड़, चलने पर मजबूर स्कूली बच्चे व ग्रामीण, बेसुध है विधायक व प्रशासन

Saraswati Shishu Mandir :  साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहारीलाल अग्रवाल ने भी भैया बहनों को विज्ञान विषय पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले समस्त भैया बहनों को साधुवाद दिया एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर प्राचार्य कामता प्रसाद साहू ने भी विज्ञान का हमारे जीवन पर क्या उपयोगिता है ?इसके विषय में विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रकाश डाला ।अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदियों का सराहनीय योगदान रहा ।

Related News