Saraswati Shishu Mandir Saraipali : सरस्वती शिशु मंदिर के भैया- बहनों ने निकाली 21 फीट की कांवर यात्रा

Saraswati Shishu Mandir Saraipali :

Saraswati Shishu Mandir Saraipali : हस्तकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया

 

Saraswati Shishu Mandir Saraipali :  सरायपाली – श्रावण माह के पावन अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली के भैया – बहनों द्वारा 21 फीट की कांवड़ यात्रा निकली गई। सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण पर विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष बिहारी लाल अग्रवाल, व्यवस्थापक दीदी श्रीमती सरिता साहू, सदस्य मंजू धनानिया तथा प्रधानाचार्य रमेश प्रधान के द्वारा शिव एवं पार्वती माता की प्रतिमूर्ति तथा शिवलिंग पर पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया ।

पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा शिव भक्ति से ओतप्रोत भगवान शिव, माता पार्वती ,गणेश ,कार्तिकेय जी तथा भगवान शंकर के वाहन नंदी भृंगी आदि अनेक रूपों में सज – धज कर 21 फीट कांवर के साथ जल लेकर मुख्य मार्ग होते हुए टावर पारा, सेंट पारा ,गुरुद्वारा चौक, झिलमिला चौक होते हुए निकट पर स्थित ग्राम दर्रा भाटा प्रस्थान किया गया ।

उक्त ग्राम में पहुंचकर भैया बहनों ने शिव भक्ति से परिपूर्ण संगीत का गान कर पूरे ग्राम को भक्ति मय कर दिया । इस अवसर पर भैया बहनों ने उच्च स्वर में बोल बम के नारे लगाते हुए गांव में स्थित शिव मंदिर पर जाकर जलाभिषेक किया। अभिषेक पश्चात आरती की गई तथा सभी सुखी हो ,सभी निरोग हों,सभी अच्छाई को देखें तथा कोई भी दुख का भागी ना हो, इस कामना के साथ शांति मंत्र किया गया। इस अवसर पर दर्राभाटा गांव के अनेकानेक शिव भक्त सहित ग्राम की माताएं – बहने अनगिनत रूप में उपस्थिति रही तथा शिशु मंदिर के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

Baikunthpur Latest News : एचपी “पराक्रम” पुलिस पेट्रोल पंप का आईजी सरगुजा ने किया शुभारंभ

Saraswati Shishu Mandir Saraipali : विद्यालय के आचार्य त्रिलोचन कर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्या भारती योजना अनुसार इस वर्ष भी विद्यालय में जहां कांवड़ यात्रा निकाली गई वहीं बालिका शिक्षा के तहत बहनों के हस्तकला को विकसित करने के लिए विद्यालय में विगत दिनों राखी बनाओ प्रतियोगिता एवं मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । बालिका शिक्षा प्रमुख दीदी पद्मावती गोस्वामी एवं सहायक दीदी भावना शर्मा के नेतृत्व पर उक्त प्रतियोगिताओं में बहनों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य , समिति के पदाधिकारी गण, आचार्य गण तथा दीदियां एवं ग्राम दर्राभाटा के प्रबुद्ध जनों का सराहनीय सहयोग रहा।