Sarapali Diarrhea Outbreak : शिविर में डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी
Sarapali Diarrhea Outbreak : सरायपाली ! सरायपाली अंचल में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जलपुर, छिबर्रा के बाद क्षेत्र के ग्राम बेलमुंडी डायरिया की चपेट में आ गया है।
डायरिया की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। डायरिया की खबर जैसी ही क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद को मिली वे गांव पहुंचकर ग्रामीणों से भेंटकर स्थिति का जायजा लिया।
विधायक चातुरी नंद गांव में लगे शिविर का जायजा लिया और ड्यूटी में उपस्थित स्टाफ को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक नंद ने बताया कि क्षेत्र में लगातार डायरिया फैल रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। मुझे सूचना मिलने पर रात को ही सीएमएचओ को शिविर लगाने और बेहतर उपचार के लिए निर्देश प्रदान की।
विधायक नंद ने गांव पहुंचने पर शिविर में डाक्टरों को अनुपस्थिति में पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाई।
Sarapali Diarrhea Outbreak : इस दौरान विधायक प्रतिनिधि मोहन लाल भोई, विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, सरपंच ताराचंद चौधरी, जयंत यादव समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।