Saranggarh : जीर्ण शीर्ण हो चुकी बिष्णुपाली की शाला भवन गुणवत्ता विहीन….आइये देखे VIDEO

Saranggarh :

सुधीर चौहान

Saranggarh :  जीर्ण शीर्ण हो चुकी बिष्णुपाली की शाला भवन गुणवत्ता विहीन….आइये देखे VIDEO

 

 

Saranggarh :  सारंगढ़ !  सारंगढ़ जिले के माध्यमिक शाला बिष्णुपाली की शाला भवन गुणवत्ता विहीन बनने के कारण जीर्ण शीर्ण हो चुकी है एवं छत के प्लास्टर का कुछ भाग गिरने लगा है, छत की जीर्णोद्धार नहीं करने पर कक्षा अध्यापन के दौरान बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रही है, जिस पर अब जुगाड़ मे ग्राम पंचायत भवन मे स्कूल संचालित करने को मजबूर हैं, पंचायत भवन के हाल कक्ष मे सभी कक्षा के बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ने मे मजबूर हैं, इस माध्यमिक शाला में 2 शिक्षक पदस्थ हैं, इस शैक्षणिक सत्र में यहां महज 16 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया है. इस जर्जर भवन और विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लगातार हर साल नौनिहालों की दर्ज संख्या कम हो रही है,अब इनकी सुध लेने वाले जिम्मेदार मौन हैं !

Related News

Cartoonists honored : छोटा सा कार्टून कहता है बड़ी बात : साय कार्टून वॉच कार्टून फेस्टिवल-2024 में शामिल हुए मुख्यमंत्री 

Saranggarh : सरकार स्कूल के लिए लाखों रुपया खर्च करने की बात करती है, लेकिन सिस्टम की लापरवाही के कारण नौनिहाल जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं. विद्यालय भवन की सुविधा नहीं मिलने के कारण ग्राम बिष्णुपाली के नौनिहाल प्राइवेट स्कूलों के तरफ रुक रख रहे हैं अब गरीब तबके के बच्चे कैसे गढ़ेंगे अपना भविष्य।

 

Related News