तुषार ने नगर को किया गौरवान्वित
सरायपाली: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित व्यवहार न्यायाधीश प्रवेश स्तर परीक्षा में सरायपाली निवासी तुषार बारीक पिता आनंद विलास बारीक ( अधिवक्ता ) ने 29वीं रैंक हासिल कर व्यवहार न्यायाधीश एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के पद पर चयनित हुए है।
व्यवहार न्यायधीश ओर चयनित तुषार बारीक की प्रारंभिक शिक्षा ईवास वुडलैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल, झिलमिला (सरायपाली) में हुई। उन्होंने हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा विकास स्कूल, बरगढ़ से वर्ष 2014 में उत्तीर्ण की। इसके पश्चात उन्होंने ICFAI Law School, Hyderabad से 2021 में विधि स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद, उन्होंने 2022 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से भारतीय संविधान पर विशेष योग्यता के साथ विधि स्नातकोत्तर की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की। साथ ही, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2022 में भी सफलता प्राप्त कर उन्होंने मानद उपाधि हेतु योग्यता हासिल की।
तुषार बारीक, वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद बारीक व माता श्रीमती सुचित्रा बारीक के ज्येष्ठ पुत्र हैं। वे क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. बारीक, अधिवक्ता सब्यसाची बारीक, रामचंडी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रदीप बारीक के भतीजे तथा सेवानिवृत्त प्रधान पाठक जगदीश बारीक व सेवानिवृत्त पटवारी हाडुराम बारीक के नाती हैं।
तुषार के इस पद पर चयन से उनका परिवार, विशासहे कुल कोलता समाज और क्षेत्रवासी गर्वित हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल सरायपाली क्षेत्र बल्कि पूरे समाज को गौरवान्वित किया है। सभी में हर्ष और उत्साह का वातावरण है। व्यवहार न्यायधीश के चयन की सूचना मिलते ही अनेक शुभचिंतकों , अधिवक्तागणो व अन्यो ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर बधाई दी ।