Saraipali SDM : आदेश की अवहेलना पर होगी कड़ी कार्यवाही
Saraipali SDM : सरायपाली ! सरायपाली एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा सरायपाली अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में एक आदेश जारी करते हुवे तेज गति से डीजे व अन्य ध्वनी विस्तारक यंत्रों के बजाये जाने पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है । इस संदर्भ में एक आदेश जारी करते हुवे एसडीएम ने कहा कि आदेश का पालन नही किए जाने वालो पर सख्त कार्यवाहि की जाएगी ।
इस संबंध में एसडीएम नम्रता चौबे द्वारा एक पत्र के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों पर साउण्ड बाक्स रखकर डी.जे. बजाये जाने एवं स्कूल, कॉलेज, हास्पिटल, कोर्ट, आफिस के 100 मीटर एरियल डिस्टेंस पर लाउड स्पीकर बजाये जाने पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्राप्त हुआ है।
Junior National Kurash Championship में छत्तीसगढ़ कुराश खिलाड़ियों ने जीते 2 कांस्य पदक
Saraipali SDM : इस आदेश के परिपालन में उक्त आदेश जारी करते हुवे उक्त आदेश का अवहेलना करते पाये जाने पर विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।
Bhatapara Market : तेवर दिखा रहा बेसन 110 से 140 रुपए किलो, मांग के दबाव में आटा भी
पूर्व में क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर इस आदेश का पालन किये जाने का निर्देश दिया गया था ।