सरायपाली सर्व यादव समाज ने परखंदा में मासूम बच्ची के साथ हुवे बलात्कार की कि कठोर निंदा

मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया गया ज्ञापन

आरोपी को फांसी की सजा दिये जाने की मांग

सरायपाली :- सरायपाली सर्व यादव समाज द्वारा धमतरी जिला के ग्राम परखंदा में यादव परिवार के 4 साल की मासूम बच्ची के साथ गांव के एक युवक के द्वारा बहला फुसलाकर दुष्कर्म किये जाने व संबंधित अस्पताल प्रबंधन द्वारा किये गए लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम सुश्री नम्रता चौबे को सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा सौंपा गया ।
इस संबंध में सरायपाली सर्व यादव समाज के अध्यक्ष विजय यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि बलात्कार पीड़िता व उसके परिजनों के साथ जिस तरह से अस्पताल प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों द्वारा जिस तरह लापरवाही बरती गई वह निंदनीय है । कुरूद चिकित्सालय में घोर लापरवाही बरते के कारण पीडित की हालत गंभीर रूप से बिगड गई। इलाज हेतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा भर्ती किये जाने से मना कर दिया गया। बाद में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप करने पर धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया। बाद में पीड़िता को बेहतर उपचार मिल सके इस हेतु उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया । सरायपाली सर्व यादव समाज ने परखंदा में घटित घटना की घोर निंदा करते हुवे दोषी व्यक्तिय को फांसी की सजा देने की मांग के साथ ही उपचार में बरती गई लापरवाही के सबंध में दोषी चिकित्सको व अधिकारियों पर भी कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है ।
इस अवसर पर मनोज यादव , मनीराम यादव , कैलाश यादव व विजय महापुर उपस्थित थे ।