Saraipali news- दीनदयाल अन्त्योदय योजना व आजीविका मिशन योजना से व्यापारी बन रहे आत्मनिर्भर

 82 व्यापारियों को 132 लाख रुपये का दिया गया व्यवसायी ऋण

सरायपाली। नगरपालिका सरायपाली द्वारा प.दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत नगर के 82 छोटे व मझोले व्यवसायियों को अभी तक 1 करोड़ 32 लाख रुपये का लोन बगैर किसी गारंटी के प्रदान किया गया।
इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में नगर पालिका परिषद सरायपाली में संचालित पं.दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगरीय क्षेत्र में छोटे व मंझोले व्यवसायियों को व्यक्तिगत ऋण उनके व्यवसाय को बढ़ाने हेतु बैंक द्वारा लोन दिलाया गया। उक्त योजना के तहत बिना कोई गारंटी व मारगेज के अब तक 82 हितग्राहियों को कुल राशि रू. 1 करोड़ 32 लाख रुपये तक का लोन वितरण किया जा चुका है। जिससे नगर के व्यापारी को आसानी से अपने दुकान एव व्यवसाय को आगे बढ़ाने हेतु लोन वितरण किया जा रहा है जिससे व्यापारी अपने व्यवसाय को एक नया आयाम एवं व्यवसाय में अपने आमदनी को बड़ा रहे है। इस योजना के माध्यम से शहर के व्यपारी को ब्याज सबसिडी के साथ ऋण लेकर अपने व्यवसाय के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र में व्यवसाय करने जा रहे है। इस योजना से छोटे व्यपारी को अपने व्यवसाय बड़ाने हेतु आर्थिक मदद शासन के योजना द्वारा मिल रहा है।

Related News