Saraipali news today : कांग्रेस सरकार ने किसानों को लाभ नही दिया
Saraipali news today : सरायपाली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले मोटर पम्प से खेतों में सिंचाई किये जाने हेतु सोलर सुजल योजना लागू की गई थी । इस योजना का मूल उद्देश्य यह था कि किसानों को बिजली से छुटकारा दिलाने व बगैर किसी अतिरिक्त खर्च के सोलर उपकरणों के माध्यमो से मोटर पम्पों का संचालन कर भरपूर पैदावार करना था ।
इस योजना से किसानों को अपने पैदावार फसलों की लागत की भी बचत होती । किंतु किसानों के हितों से जुड़ी इस योजना को पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा लागू नही किया गया । किसान विरोधी कांग्रेस सरकार द्वारा इतनी महत्वपूर्ण योजना को ठंडे बस्ते में डालकर लाखो किसानों का अहित किया है ।
उक्त जानकारी देते हुवे सक्रिय किसान व महासमुन्द जिला के उपाध्यक्ष विपिन उबोवेजा ने देते हुवे बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय महासमुन्द जिले में 1000 से अधिक आवेदन व सरायपाली ब्लाक में ही 400 से अधिक उन्नत मध्यमवर्गीय किसानों के आवेदन लंबित है ।
इस संबंध में महासमुन्द पहुंचे राज्य के खाद्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल से उनके द्वारा भेंट कर इस संबंध में उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई । किसानों से जुड़े इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुवे आवेदनों पर तुरंत रिमार्क करते हुवे इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ राज्य के किसानों को शीघ्र मिल सके इस हेतु चर्चा की जायेगी ।
Saraipali news today : प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल ने पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों से जुड़े इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ किसानों तक नही पहुंचने व महासमुन्द जिले में ही 1000 सोलर पंप के आवेदन लंबित होने पर गहरा दुख प्रगट करते हुवे पूर्व सरकार की जमकर आलोचना की वह शीघ्र ही इस योजना का लाभ किसानों को मिल सके इस हेतु सभी लम्बितव1000 आवेदनो पर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया ।