Saraipali news- खेलों से होता है व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास : चातुरी नंद

 

 पं. जयदेव सतपथी स्मृति अंतर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुईं  विधायक चातुरी नंद

दिलीप गुप्ता

सरायपाली : ग्रामीण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोषगांव में आयोजित पं. जयदेव सतपथी स्मृति अंतर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में  विधायक चातुरी नंद, विश्व विख्यात मेडिको लीगल वैज्ञानिक डॉ. दिव्य किशोर सतपथी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने कहा कि खेल में हार जीत मायने नहीं रखती है बल्कि हमने खेल में अपनी भागीदारी निभाई ये आवश्यक हैं। खिलाड़ियों को खेलभावना के साथ अपना शत प्रतिशत भागीदारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेलों के विकास के लिए मैं हरसंभव सहयोग करूंगी। कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को विधायक चातुरी नंद के हाथों पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रों जिन्होंने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है उनका भी सम्मान विधायक नंद और उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में फूलझर सेवा समिति के अध्यक्ष विद्याभूषण सतपथी, प्राचार्य बी.आर. भोई, वीरेंद्र सतपथी, सखाराम पटेल, जयकृष्ण चौधरी, हेमंत बारीक समेत पूर्व छात्रगण और खिलाड़ीगण समेत ग्रामीण  उपस्थित थे।

Related News