मंत्रियों व विभागध्यक्षो को प्रस्ताव तैयार करने लिखा जा रहा पत्र
दिलीप गुप्ता
सरायपाली
सरायपाली जनपद परिसर ने आयोजित निर्वाचित जनपद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के वित्तमंत्री ओपी चौधरी शामिल हुवे थे । इस दौरान अपने उद्बोधन में विधायक चातुरी नन्द द्वारा वर्षो से क्षेत्र की मांग व रायपुर बरगढ़ रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली द्वारा विगत 4 वर्षों से विभिन्न रेल निर्माण हेतु संघर्षरत बहुप्रतीक्षित रेल लाइन निर्माण के लिए तथा नगर में सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए व भारी वाहनों के नगर में प्रवेश को रोके जाने हेतु लिंक रोड की मां की गई । अपने उद्बोधन मे सरायपाली को रेल लाइन सुविधा प्रदान क़िये जाने के विभिन्न कारणों का भी विधायक ने उल्लेख किया ।
ज्ञात हो कि रायपुर बरगढ़ रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति सरायपाली पिछले 4 वर्षों से इस मार्ग पर नई रेल लाइन निर्माण के लिए संघर्षरत है । इस रेलमार्ग में आने वाले 4 लोकसभा रायपुर , महासमुन्द , बरगढ़ व संबलपुर के सांसदों व विधायको के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं व सामाजिक संस्थाओं ने अपना समर्थन पत्र समिति को सौंपा है । इस संबंध में समिति के सदस्यों ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी । एक माह के अंदर ही उनके द्वारा सर्वे का आदेश जारी कर दिया गया था जिसके परिपेक्ष्य में सर्वे के साथ ही मिट्टी परीक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है । रायपुर कलेक्टर की रिपोर्ट के अभाव में आगे की प्रक्रिया रुक सी गई है । इस संबंध में समिति के सदस्यों द्वारा रायपुर कलेक्टर से मुलाकात कर उन्हें शीघ्र चाही गई जानकारी उपलब्ध कराने के अनुरोध पर तुरंत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश भी दिया ।
Related News
इसी तरह नगर में बेहतर व सुरक्षित यातायात हेतु गौरव पथ का निर्माण तो हो रहा है पर सरसींवा व सारंगढ़ से आने व जाने वाली भारी वाहनों के लिए कोई सुरक्षित व वैकल्पिक व्यवस्था नही होने के कारण इन सभी भारी वाहनों को ठीक नगर के मध्य से गुजरना उनकी मजबूरी हो जाती है । जिससे यातायात तो प्रभावित होता ही है साथ ही दुर्घटनाओ की संभावना भी बनी रहती है ।
इस संबंध में इस संवाददाता द्वारा समय समय पर समाचारों का प्रकाशन कर ध्यान आकर्षित कराया जाता रहा है साथ ही पिछले विधायको व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इस समस्या व मांग से अवगत कराया गया था किंतु यह क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि इस समस्या के समाधान के लिए किसी ने भी पहल व प्रयास नही किया ।नगर के बाहर बैतारी ग्राम से सारंगढ़ , सरसींवा व भंवरपुर मार्ग को छूते हुवे एक रिंग रोड बोन्दा , बालसी व 100 बिस्तर अस्पताल के पास से निकालते हुवे सीधे पठानिया ढाबा के आसपास नए रिंगरोड के नियम से उपरोक्त सभी समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा ।
इस महत्वपूर्ण व आवश्यक रिंगरोड की मांग को गंभीरता से लेते हुवे विधायक चातुरी नन्द नव बताया कि इसकी मांग उनके द्वारा वित्तमंत्री के समक्ष की गई है साथ ही इज़के निर्माण काईये जाने हेतु संबंधित मंत्रियों व विभागों को लिखित में प्रस्ताव को स्वीकृति वरदान किये जाने हेतु पत्र भी लिखा जा रहा है ।