हत्या को आत्महत्या का रूप दिए जाने की आशंका
सरायपाली। ग्राम सागरपाली में आज सुबह सुबह एक अधेड़ ग्रामीण को झाड़ में फाँसी पर लटकते देखे जाने के बाद गांव में सनसनी फाई गई । लगभग 70 वर्षीय एक ग्रामीण ने कल पानी को लेकर हुवे विवाद के बाद भयवश संभवत फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वही शव को देखने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि यह आत्महत्या नही बल्कि आरोपीयो ने हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिए जाने हेतु पतली डंगाल में बांध दिया गया होगा ।
इस संबंध में मृतक श्यामलाल साहू के पुत्र गिरेश साहू ने बताया कि उनके पिताजी के साथ बीती रात गांव के ही कुछ लोगो के साथ पानी विवाद को लेकर कुछ कहा सुनी हुई था । कुछ लोगों ने बताया कि वे लोग कुछ हथियार लेकर उसके पिताजी को ढूंढ रहे थे । गिरेश ने बताया कि किसी एक तालाब से दूसरे तालाब में पानी ले जाने के निर्णय के मृतक ने विरोध किया था । इस बीच नायक पारा के पंच ने मीटिंग रखने की बात कही ।
रात को वे लोग मृतक को खोज रहे थे । पर देर रात तक खोजने के बाद भी मृतक श्यामलाल नही मिला । आज सुबह गांव के कोटवार ने उसे बताया कि उसके पिताजी ने झाड़ में लटक कर फांसी लगा ली है । पुत्र गिरेश ने बताया कि झाड़ में लटकते शव को देखने से ऐसा लगता है कि उसकी हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया होगा । जिस डंगाल से शव लटका मिला है वह काफी पतली है तो वहीं शरीर के किसी भी भाग में अकड़न का निशान नही दिख रहा है । पैर भी जमीन पर ही दिख रहा है ।
पुत्र गिरेश ने इस कथित आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच किये जाने की मांग की है । यदि हत्या की गई है तो हत्यारो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।