Saraipali News-मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा  बच्चो को वितरित किये गए रंग व पिचकारियां

 

सरायपाली :- मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली ने होली के अवसर पर बच्चों के बीच रंग, गुलाल पिचकारी व अन्य सामग्रियों का वितरण किया, जिससे बच्चों में उल्लास का माहौल दिखाई दिया । इन होली सामग्रियों का वितरण झिलमिला बस्ती में किया गया ।

युवा मंच की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक खुशियों व त्योहारों के अवसर पर इस संस्था द्वारा मोहल्लों के गरीब व आवश्यकता मंद बच्चो स्कूली बच्चो आदि को संबंधित त्योहारों व अवसरों पर विभिन्न सामग्रियों का निशुल्क वितरण किया जाता है । कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण ख़ुशीयो से दूर हो जाते हैं ऐसे बच्चे भी त्योहारों व विभिन्न अवसरों का लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए संस्था द्वारा विभिन्न अवसरों पर सामग्रियों का निशुल्क वितरण का कार्यक्रम करती रहती हैं ।इसी को ध्यान में रखते इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के बीच खुशी और उत्साह का संचार करती हैं, जिससे वे भारतीय परंपराओं और त्योहारों से जुड़ाव महसूस करते हैं।

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली की इस पहल ने समाज में सकारात्मक संदेश फैलाया है, जिससे अन्य संगठनों को भी प्रेरणा मिलती है कि वे समाज के विभिन्न वर्गों के बीच खुशियाँ बाँटने के लिए आगे आने की भी अपील की गई । इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में काजल अग्रवाल ,मोना अग्रवाल ,कंचन अग्रवाल ,अंकित अग्रवाल वत्सला अग्रवाल , कंचन अग्रवाल व सानिया अग्रवाल उपस्थित थे ।

Related News