Saraipali News उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए लंबर के शिक्षक गिरीश कुमार पाढ़ी

Saraipali News

सरायपाली। शिक्षक कला साहित्य अकादमी सारंगढ़ के तत्वावधान में साहू भवन सारंगढ़ में दिनांक 14 सितंबर 2024 को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश भर के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के मुख्य आतिथ्य , कौशलेन्द्र पटेल प्रांताध्यक्ष लोकसा छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत मातृ वंदना से की गई। नगर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया ।

अपने उदबोधन में अतिथियों ने गुरु की महत्ता को बताते हुए सभी अच्छे कार्य कर रहें गुरुओं को बधाई दी गई । उत्कृष्ट कार्य करने हेतु उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान अलंकरण से सम्मानित किया गया।
जिसमें बसना विकास खंड के गिरीश कुमार पाढ़ी, डिजेन्द्र कुर्रे, शरण दास, डॉ विवेकानंद दास, नीलाबर नायक, हरिराम साव, लक्षमण पटेल, सालिक राम टंडन, डॉ गिरधारी साहू सम्मानित हुए।
आयोजन समिति में मुख्य सयोजक एवं जिला अध्यक्ष लोकनाथ ताण्डेय, महेत्तर देवांगन, विनोद डडसेना एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा सभी सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई व शैक्षिकीय कार्यों में तत्पर रहते हुए सेवाएं देते रहने की अनुरोध भी किया गया ।
इसके पूर्व भी गिरीश कुमार पाढ़ी शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लंबर को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार,उत्कृष्ट स्काउटर राज्यपाल पुरस्कार , आदर्श शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया था ।

Related News