प्रकाश ने खेली 85 रनों की विशाल पारी
सरायपाली। फुलझर क्रिकेट संघ का बहुचर्चित फुलझर कप क्रिकेट प्रतियोगिता एक बार पुनः खम्हारपाली ने जीता। फाइनल मुकाबला जंगलबेड़ा और खम्हारपाली के मध्य हुआ। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जंगलबेड़ा ने निर्धारित 15 ओवर में 159 का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इसके जबाब में उतरी खम्हारपाली की टीम ने प्रकाश की धुआंधार 85 रनों की पारी से 2 विकेट से स्पर्धा जीत लिया। स्वतंत्रता सेनानी भुतपूर्व विधायक पं जयदेव सतपथी की स्मृति में विद्याभूषण सतपथी द्वारा प्रदत्त फुलझर कप की ट्राफी विजेता टीम खम्हारपाली को प्रदान की गयी। सबसे अधिक 220 रन और 12 विकेट लेने वाले जंगलबेड़ा के खिलाड़ी कमलेश को मैन आफ द टूर्नामेंट, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी चुना गया। श्रेष्ठ कीपर का ईनाम शुभम खम्हारपाली तथा सर्वश्रेष्ठ फिल्डर मानस सेठ को दिया गया।
मैंन आफ द टूर्नामेंट का ईनाम स्व जयप्रकाश साहू की स्मृति में सतीश साहू की ओर से दिया गया। फाइनल मैच के मैन आफ द मैच प्रकाश चुने गये। समापन समारोह में नवनिर्वाचित जनपद सदस्य प्रतिनिधि रुपलाल नंद, सरपंच प्रतिनिधि केंदूढार रोहित साहू, अध्यक्ष फुलझर क्रिकेट संघ शैलेंद्र साहू, कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर योगेश बरिहा, पंचायत सचिव भूमिधर साहू, डाक्टर प्रेमलाल साहू मंचासीन थे। विजेता उपविजेता सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया गया।
फाइनल मैच मुकाबले को देखने के लिए बड़ी तादाद में दर्शक मौजूद थे। आयोजन समिति केंदूढार द्वारा सभी मैचों की आनलाइन स्कोरिंग तथा युट्युब से सीधा प्रसारण भी किया गया। समापन अवसर पर पीसीएस अधिकारी चुड़ामणि साहू, मालिक राम पटेल, उमाशंकर ध्रुव, नीलांचल पांडे, कामेंटेटर चेतनधर साहू, प्रेमानंद भोई, मोहनलाल खंडेल, झनेन्द्र साहू, हरीश साहू आदि उपस्थित थे।